- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- लखनऊ
- /
- Jayant chaudhri Rajya...
Jayant chaudhri Rajya Sabha: जयंत का राज्यसभा जाना तय, आज करेंगे नामांकन
चौधरी जयंत सिंह राष्ट्रीय लोक दल तथा सपा के संयुक्त प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन आज करेंगे। यह जानकारी राष्ट्रीय संयोजक टीम आर॰एल॰डी॰ अनुपम मिश्रा ने दी। अब तक लग रहे सभी कयास अब साफ हो गए।
राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी राष्ट्रीय लोक दल तथा सपा के संयुक्त प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल करेंगे। आज राजनैतिक सरगर्मी तेज थी कहा जा रहा था कि जयंत को क्या सपा उम्मीदवार नहीं बनाएगी लेकिन आज साफ हुआ कि उन्हे उम्मीदवार बनाया जाएगा।
रालोद प्रवक्ता ने रोहित अग्रवाल ने बताया कि रालोद मुखिया जयंत चौधरी राष्ट्रीय लोक दल तथा सपा के संयुक्त प्रत्याशी के उम्मीदवार घोषित कीये गए है। जयंत चौधरी राज्यसभा में रालोद के राज्यसभा सदस्य के तौर पर रहेंगे।
बता दें कि जब कांग्रेस से आकर कपिल सिब्बल को सपा ने उम्मीदवार बनाया तो सबको हैरानगी हुई और जयंत की उम्मीदवारी पर सवाल खड़ा हो गया।
फिलहाल सपा ने अपने तीन उम्मीदवार घोषित कर दिए और उनके पर्चे भी फ़ाइल करा दिए है। आज चौधरी जयंत का पर्चा दाखिल हो जाएगा। इससे पहले सपा की ओर से दिग्गज वकील कपिल सिब्बल , जावेद आली खान का पर्चा दाखिल किया गया है।