- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- लखनऊ
- /
- यूपी में पंचायत चुनाव...
यूपी में पंचायत चुनाव को लेकर बड़ी खबर, जानिये कब होंगें पंचायत चुनाव!
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव को लेकर अब सूबे की राजधानी लखनऊ से एक बड़ी खबर आ रही है. पंचायत चुनाव हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा से पहले होने के संकेत मिल रहे है. चूँकि प्रधानों का कार्यकाल दिसंबर में समाप्त हो रहा है.
मिली जानकारी के मुताबिक फरवरी में बोर्ड परीक्षा से पहले पंचायत चुनाव कराने की तैयारी में सरकार जुट गई है. नगरीय निकायों के सीमा विस्तार से 42 जिले प्रभावित है. इन प्रभावित जिलों में पंचायतों का पुनर्गठन इसी माह हो जाएगा. पंचायतों का कार्यकाल 25 दिसंबर को पूरा हो जाएगा. उसके बाद ही इस बार चुनाव हो पायेगा.
बता दें कि कोरोना ,महामारी के चलते उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव को आगे बढ़ाया जा रहा है. जबकि देश के राज्य बिहार में विधानसभा चुनाव और राजस्थान में निकाय चुनाव कराए जा चुके है. क्योंकि अभी सरकार के पास मार्च से पहले जनवरी और फरवरी माह बचे है. यूपी सरकार इन बचे हुए महीनों में पंचायत चुनाव कराना चाहती है. चूँकि मार्च में होली और बोर्ड परीक्षा प्रस्तावित है. हालांकि अभी स्कूल भी नहीं खुले है जबकि ब्च्चोकी पढाई ऑन लाइन चल रही है.