- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- लखनऊ
- /
- श्रम संगठनों ने अपर...
श्रम संगठनों ने अपर श्रमायुक्त के माध्यम से केन्द्र व राज्य सरकार को सौंपा ज्ञापन, इन नीतियों को बदलने का किया आग्रह
लखनऊ। लखनऊ के मजदूरों, कर्मचारियों ने '' मजदूर बचाओ देश बचाओ दिवस'' अपरश्रमायुक्त के कार्यालय एपीसेन रोड पर धरना देकर मनाया। ज्ञातव्य हो कि 9 अगस्त को भारत छोड़ो दिवस के रूप् में याद किया जाता है। केन्द्रीय श्रम संगठनों और स्वतन्त्र फैडरेशनों के संयुक्त मंच व संयुक्त किसान मोर्चा ने पूरे देश में किसानो व मजदूरों से आज ''देश बचाओ दिवस '' के रूप में मनाने का निर्णय लिया था। केन्द्र सरकार देश के सभी संशाधनों को देशी व विदेशी कम्पनियों को बेचने पर उतारू है जिसका विरोध किसान व मजदूर कर रहे है। सरकार ने चार श्रम संहिता व तीन कृषि कानून , बिजली संशोधन बिल 2021 कारपोरेट के पक्ष में बनाये है।
श्रम संगठनों ने अपर श्रमायुक्त के माध्यम से केन्द्र व राज्य सरकार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में तीन कृषि कानून, चार श्रम संहिता व बिजली संशोधन बिल 2021 को रद्द करने, सभी जरूरत मन्द लोगों को दस किलो अनाज मुफत देने, आयकर न देने वाले परिवारों को रू0 साढ़े सात हजार प्रतिमाह छः माह तक देने, सभी का सौर्वभौम व निःशुल्क टीकाकरण समय सीमा के अन्दर करने, रेल, बिजली, बैंक, बीमा आदि सार्वजनिक कम्पनियों के निजीकरण पर रोक लगाने, गन्ना किसानों के बकाया का भुगतान करने, आवारा पशुओं से फसलों की रक्षा करने, प्रदेश में जीवीके ईएमआरआई कम्पनी द्वारा हटाये गये सभी कर्मचारियों को बहाल करने, आंगनवाड़ी आशा सफाई कर्मचारियों सहित कोरान में कार्यरत सभी कर्मचारियों को फ्रण्टलाइन वर्कर्स घोषित कर उनको सुविधायें देने, श्रम कानूनों का पालन करने, न्यूनतम वेतन सहित विभिन्न कमेटियों को गठित करने आदि माॅगे शामिल थी।
धरना स्थल पर सभा की गई। सभा को इण्टक के महामंत्री एचएन तिवारी, एटक के महामंत्री चन्द्रशेखर, एचएमएस के महामंत्री उमाशंकर मिश्रा, सीटू के महामंत्री प्रेम नाथ राय, टीयूसीसी के महामंत्री सुभाष चन्द्र दोहरे, एक्टू के प्रदेश अध्यक्ष विजय विद्रोही, सेवा की महामंत्री फरीदा जलीश, एआईयूटीयूसी के महामंत्री विजय पाल सिंह, आल इण्डिया गर्वनमेण्ट इम्प्लाइज फैडरेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एस पी सिंह, उत्तर प्रदेश कर्मचारी महासंध के अध्यक्ष कमलेश मिश्रा, बीमा कर्मचारी संघ के महामंत्री आलोक तिवारी, उत्तर प्रदेश बैंक इम्पलाइज यूनियन के संथानी, जनरल इन्श्योरेन्स इम्पलाइज यूनियन के यूपीएमएसआरए के महामंत्री हेमन्त सिंह , रेलवे ठेका मजदूर यूनियन के अरबिन्द कन्नौजिया, आदि ने सम्बोधित किया। सभा की अध्यक्षता रामेश्वर यादव व संचालन राहुल मिश्रा ने किया।