- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- लखनऊ
- /
- UP में 6 IAS और 12 PCS...
लखनऊ। यूपी सरकार ने देर रात एक दर्जन अधिकारियों का तबादला कर दिया. जिसमें विवादों से घिरे नगर आयुक्त लखनऊ हटाए गए है जबकि गाजियाबाद के नगर आयुक्त दिनेश सिंह को कानपुर देहात का जिलाधिकारी बनाया गया है.
लखनऊ नगर आयुक्त इंद्र मणि त्रिपाठी को विशेष सचिव के पद पर तैनात किया गया है जबकि CDO सोनभद्र अजय द्विवेदी लखनऊ नगर आयुक्त बनाये गये है.
DM कानपुर देहात RK सिंह का ट्रांसफर किया गया और उन्हें वीसी कानपुर प्राधिकरण के पद नियुक्त किया गया है जबकि नगर आयुक्त गाजियाबाद दिनेश चंद्र DM कानपुर देहात बनाये गये है. जबकि महेंद्र सिंह तंवर नगर आयुक्त गाजियाबाद बनाये गये है.
शाहजहांपुर की CDO प्रेरणा शर्मा भी हटाई गई, अजय पाल CDO सोनभद्र नियुक्त किये गये. ADM फाइनेंस लखनऊ वैभव मिश्रा हटाए, विपिन मिश्रा अब ADM फाइनेंस लखनऊ बने. ADM सिटी कानपुर विवेक श्रीवास्तव हटे उनकी जगह अतुल कुमार ADM सिटी कानपुर बनाये गये है.
6 IAS अफ़सरो का नाम
IAS राकेश कुमार सिंह प्रथम VC कानपुर विकास प्राधिकरण बने
IAS दिनेश चंद्र DM कानपुर देहात बने
IAS अजय द्विवेदी लखनऊ के नये नगर आयुक्त बने
IAS महेंद्र सिंह तंवर नगर आयुक्त गाजियाबाद बने
IAS प्रेरणा शर्मा शाहजहांपुर की CDO बनीं
IAS अजय पाल CDO सोनभद्र बनाए गए
12 PCS अफ़सरो का नाम
PCS डॉक्टर इंद्रमणि त्रिपाठी विशेष सचिव नगर विकास बने
PCS विद्याशंकर सिंह VC मुरादाबाद विकास प्राधिकरण बने
PCS सर्वेश कुमार गुप्ता सचिव विकास प्राधिकरण मुरादाबाद बने
PCS विपिन मिश्रा बने ADM फाइनेंस लखनऊ
PCS गरिमा स्वरूप ADM न्यायिक लखनऊ बनी
PCS अतुल कुमार ADM सिटी कानपुर बने
PCS वैभव मिश्रा परीक्षा नियंत्रक अधीनस्त सेवा चयन आयोग बने
PCS विवेक श्रीवास्तव CRO बलिया बने
PCS इन्द्र भूषण वर्मा CRO प्रतापगढ़ बने
PCS अभिषेक सिंह सिटी मैजिस्ट्रेट मुजफ्फरनगर बने
PCS रामजी मिश्रा सिटी मैजिस्ट्रेट रामपुर बने
PCS पीएल मौर्या एटा उपजिलाधिकारी से सीतापुर बने