- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- लखनऊ
- /
- मुख्तार अंसारी समेत...
मुख्तार अंसारी समेत अन्य गैंग पर लखनऊ कमिश्नर की बड़ी कार्रवाई, 42 जगहों पर छापेमारी में 11 अरेस्ट
लखनऊ : यूपी की योगी सरकार अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई करती नजर आ रही है. आज मुख़्तार समेत अन्य गैंग पर लखनऊ कमिश्नरेट की बड़ी कार्रवाई की है. मुख्तार अंसारी, सलीम रुस्तम, खान मुबारक, अनु त्रिपाठी के गुर्गों पर हुई कार्रवाई हुई है. लख़नऊ कमिश्नर ने कड़ा मैसेज देते हुए कहा है कि अपराधियों को बख्शा नहीं जायेगा। इनपर गैंगस्टर लगाया जायेगा नियमानुसार सम्पत्ति जब्त की जायेगी।
लखनऊ सीपी सुजीत पाण्डेय ने बताया कि 42 जगहों पर हुई छापेमारी में 11 अरेस्ट, 21 को हिरासत में लिया गया है. उनसे पूछताछ जारी है.
मुख्तार के गुर्गे अपराधी अभिषेक बाबू की गिरफ्तारी की गयी है. इस पर 14 मुकदमे हैं. यह मुख्तार के नाम पर TG इलाके में जमीन का काम करता है लोगों को धमकाता है इसके पास से 2 पिस्टल 24 राउंड खोखे मिले हैं बम बनाने की सामग्री भी मिली है जांच जारी है.
मुख़्तार गैंग का गुड्डू गैसवाला गिरफ्तार किया गया है.
मुख़्तार गैंग के प्रदीप सिंह के घर से बुलेटप्रूफ जैकेट मिली है,5 मोटोरोला के सेट मिले हैं,जिससे पुलिस की फ्रीक्वेंसी कैच की जा सकती है,इसको परमिशन कैसे मिली,यह जांच कराई जा रही है...
सोहराब गैंग का आकाश गिरफ्तार किया गया है...शहजाद कुरैशी जो दिल्ली की लूट में शामिल रहा है उसको भी गिरफ्तार किया गया है.