लखनऊ

लखनऊ पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे कोरोना पॉजिटिव निकले

Shiv Kumar Mishra
25 Oct 2020 1:40 PM GMT
लखनऊ पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे कोरोना पॉजिटिव निकले
x
उनकी पत्नी और बेटे की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई

लखनऊ के पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उनकी पत्नी और बेटे की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। पुलिस कमिश्नर और उनका परिवार डॉक्टरों की सलाह के बाद होम आइसोलेशन में है। स्वास्थ्य विभाग कमिश्नर के संपर्क में आए लोगों का कोविड टेस्ट कराने के लिए सूची तैयार कर रहा है।

प्रमुख वित्त सचिव संजीव मित्तल ICU में भर्ती

उधर, संजय गांधी PGI के कोविड अस्पताल में भर्ती प्रमुख वित्त सचिव संजीव मित्तल को ICU में शिफ्ट किया गया है। उनकी हालत गंभीर है। वे पिछले पांच दिन से प्रो. आरके सिंह तथा एसोसिएट प्रो. ओपी संजीव की देखरेख में हैं। उनका बीते 20 दिन से कोरोना का इलाज चल रहा है।

इस समय में प्रदेश में 27 हजार एक्टिव केस

24 घंटे में प्रदेश में 2277 नए केस सामने आए हैं। वर्तमान में 27,681 एक्टिव केस हैं, जिनका इलाज चल रहा है। अब तक 4,33,703 मरीज ठीक हो चुके हैं। राज्य का रिवकरी रेट 92,62 फीसदी है। अब तक 6,854 लोगों की मौत हुई है। वहीं, राजधानी लखनऊ में इस समय 3395 एक्टिव केस हैं। यहां अब तक 61,472 केस सामने आ चुके हैं। 57 हजार से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं। 849 रोगियों की अब तक मौत हो चुकी है।

Next Story