- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- लखनऊ
- /
- लखनऊ पुलिस कमिश्नर...
लखनऊ
लखनऊ पुलिस कमिश्नर सुजीत पाण्डेय की मीटिंग के दौरान बिगड़ी तबियत
Shiv Kumar Mishra
27 Jun 2020 9:30 PM IST
x
लखनऊ: प्रदेश की राजधानी लखनऊ से अब एक बड़ी खबर आ रही है. जहां लखनऊ कमिश्नर सुजीत पाण्डेय की तबियत बिगड़ गई. उन्हें तत्काल मेदांता अस्पताल ले जाया गया है. उसके बाद उनकी जांच की जा रही है. हालांकि उनकी तबियत अब पहले से ठीक है.
मिली जानकारी के मुताबिक लखनऊ पुलिस कमिश्नर सुजीत पाण्डेय मीटिंग में बेहोश हो गए. उसके बाद उनका मेदांता में चेकअप हुआ. अब स्वस्थ हैं. कुछ हफ़्तों से स्वास्थ्य खराब होने के बावजूद कोरोना की वजह से लगातार काम कर रहे थे.
मेदांता डायरेक्टर राकेश कपूर ने बताया कमिश्नर सुजीत पांडे अभी पूरी तरह से स्वस्थ हैं. डॉक्टरों की टीम द्वारा उनका कोविड-19 टेस्ट के लिए सैंपल लिया गया. एमआरआई कराया जा रहा है.जांच के बाद फैसला होगा कि आज डिस्चार्ज किये जायेंगे, या एहतियातन सुबह तक रखा जायेगा. फिलहाल वो स्वस्थ है.
Next Story