- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- लखनऊ
- /
- मोहब्बत में लखनऊ की...
मोहब्बत में लखनऊ की निधि की भी जान आज चली गई! आरोपी सुफियान फरार!
आरोप सुफियान पर लगा है, मामला लव जेहाद का बताया जा रहा है। माँ के अनुसार, सुफियान निधि का वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करता था, दोनो के सम्बन्ध थे, लेकिन दोनो मिलते रहते थे, दोनो परिवार में इसको लेकर कई बार लड़ाई के बाद दोनो को अलग अलग करने का फैसला दोनो परिवार और दोनो प्रेमी-प्रेमिका द्वारा ले लिया गया था।
लेकिन फिर भी दोनो मिल रहे थे, निधि के परिवारजन द्वारा उलाहना लेकर जाने पर सुफियान का दबाव बनाता था, मिलने का विरोध करने पर प्राइवेट वीडियो से निधि ब्लैकमेल की बात करते थे। वहां के लोगों के अनुसार, निधि एक बार फिर सुफियान से मिलने गई थी (कारण वो प्राइवेट वीडियो था) और इसको लेकर दोनो परिवार एक बार फिर आमने सामने थे।
जिसके बाद संदेहास्पद स्थिति में निधि का चार मंजिला छत से गिरकर मौत हो गई। आरोप है कि सुफियान ने छत से धक्का देकर मार दिया है। वो लगातार शादी का दबाव बनाता था! थोड़े देर बाद ही पुलिस पुरे मामले पर प्रेस कांफ्रेंस करके एक एक पहलू का खुलासा करेगी।