लखनऊ

यूपी में अब गिरी महोबा जिलाधिकारी पर गाज, कई आईएएस और पीसीएस का हुआ ट्रांसफर

Shiv Kumar Mishra
16 Sept 2020 8:38 AM IST
यूपी में अब गिरी महोबा जिलाधिकारी पर गाज, कई आईएएस और पीसीएस का हुआ ट्रांसफर
x
यूपी सरकार चर्चित महोबा जिले के डीएम बदल दिए है.

उत्तर प्रदेश में अब ट्रांसफर पोस्टिंग प्रक्रिया बहुत ही सरल हो गई है. पहले जैसी नहीं है. अब यो सुबह ही पता चलता है कि फलां जिलाधिकारी का विकेट चटक गया. देर रात कई आईएएस इधर उधर कर दिए गये जबकि चर्चित जिले महोबा के जिलाधिकारी को भी हटा दिया गया है. जबकि वहां के एसपी मणिलाल पाटीदार के खिलाफ धारा 302 और 120 बी के तहत संगीन धाराओं में केस दर्ज किया गया है.

मिली जानकारी के मुताबिक महोबा के कलेक्टर हटा दिए गये है. जिलाधिकारीअवधेश तिवारी का सस्पेंशन नहीं हुआ है. जबकि DM पर भी आरोप लगे थे. उसी मामले में एसपी पर FIR हुई है. लेकिन अवधेश तिवारी की की सुरक्षित वापसी हो गई है. अब सतेंद्र कुमार ज़िलाधिकारी महोबा बनाये गए है. जबकि अवधेश तिवारी विशेष सचिव APC बने है.

राजशेखर कमिश्नर कानपुर बनाये गये है. धीरज साहू को परिवहन निदेशक का अतिरिक्त चार्ज मिला है. मुकेश मेश्राम को प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति दिया गया.रंजन कुमार को कमिश्नर लखनऊ बनाया गया. मोहम्मद मुस्तफ़ा को श्रम आयुक्त कानपुर बनाया गया.

जिलों से हटाने के बाद वेटिंग में डाले गये आईएएस अफसरों को मिली तैनाती-

अनिल ढींगरा विशेष सचिव APC शाखा, जेबी सिंह विशेष सचिव PWD,अखिलेश तिवारी विशेष सचिव MSME,राजेश पांडेय विशेष सचिव APC शाखा, योगेश शुक्ला विशेष सचिव आबकारी, सी इंदुमती निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण, ओपी आर्या सदस्य राजस्व परिषद प्रयागराज.,ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी विशेष सचिव नियोजन....

उत्तरप्रदेश में ट्रांसफर का नया पैटर्न चल रहा है. तबादले के कागज अब बहुत महंगा हो गया है और सभी पेपर वर्क बंद है. इसलिए अबआईपीएस की लिस्ट कागज पर जारी नहीं होती है.

जबकि सरकार ने दो एसडीएम भी बदल दिए है. जिनमें डिप्टी कलेक्टर राधेश्याम महराजगंज से बदायूं भेजे गये हैं. SDM मनोज कुमार सागर हरदोई से रामपुर भेजे गये है.



Next Story