लखनऊ

यूपी के शिक्षा विभाग में बड़ा फेरबदल, 70 से अधिक शिक्षाधिकारियों का हुआ ट्रांसफर, 30 जिलों के बदले बीएसए, देखिए पूरी सूची

Shiv Kumar Mishra
1 July 2023 11:48 AM IST
UP economy will grow further in five years CM Yogi praised UP
x

सीएम योगी आदित्यनाथ।

Major reshuffle in the education department of UP, transfer of more than 70 education officers, BSA instead of 30 districts

बेसिक शिक्षा विभाग के करीब 30 बेसिक शिक्षा अधिकारियों सहित कुल 70 से अधिक शिक्षा अधिकारियों का स्थानांतरण शुक्रवार को हो गया. इस संबंध में अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने निर्देश जारी कर दिए. विभाग ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों के साथ ही डायट प्राचार्य, उप प्राचार्य, वरिष्ठ प्रवक्ता सहित मंडल लेवल के अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है.


आदेश के अनुसार, राम प्रवेश को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जालौन, प्रेमचंद यादव को बेसिक शिक्षा अधिकारी गोंडा, अजीत कुमार को बेसिक शिक्षा अधिकारी मुरादाबाद, अखिलेश प्रताप सिंह को बेसिक शिक्षा अधिकारी सीतापुर, लक्ष्मी कांत पांडे को बेसिक शिक्षा अधिकारी बुलंदशहर, प्रवीण कुमार तिवारी को बेसिक शिक्षा अधिकारी लखीमपुर खीरी, श्रवण कुमार गुप्ता को बेसिक शिक्षा अधिकारी महाराजगंज, सुनील दत्त को बेसिक शिक्षा अधिकारी मथुरा, संगीता सिंह को बेसिक शिक्षा अधिकारी उन्नाव, संजय कुमार तिवारी को बेसिक शिक्षा अधिकारी अमेठी, संतोष कुमार उपाध्याय को बेसिक शिक्षा अधिकारी मऊ, आकांक्षा रावत को बेसिक शिक्षा अधिकारी बागपत, अमित कुमार सिंह को बेसिक शिक्षा अधिकारी संतकबीरनगर, आलोक सिंह को बेसिक शिक्षा अधिकारी हमीरपुर, मोनिका को बेसिक शिक्षा अधिकारी अमरोहा, दिनेश कुमार को बेसिक शिक्षा अधिकारी एटा, जितेंद्र कुमार गौड़ को बेसिक शिक्षा अधिकारी आगरा, डॉ. विनीता को बेसिक शिक्षा अधिकारी सहारनपुर, रामपाल सिंह को बेसिक शिक्षा अधिकारी ललितपुर, विजय प्रताप सिंह को बेसिक शिक्षा अधिकारी हरदोई के पद पर स्थानांतरित किया गया है. इसके अलावा संजय सिंह को बेसिक शिक्षा अधिकारी बरेली, समीर को बेसिक शिक्षा अधिकारी आजमगढ़, चंद्र प्रकाश को बेसिक शिक्षा अधिकारी कौशांबी, पंकज यादव को बेसिक शिक्षा अधिकारी फतेहपुर, उपेंद्र गुप्ता को बेसिक शिक्षा अधिकारी हाथरस, संजीव कुमार को बेसिक शिक्षा अधिकारी रामपुर, मनीष कुमार सिंह को बेसिक शिक्षा अधिकारी बलिया, गौतम प्रसाद को बेसिक शिक्षा अधिकारी फर्रुखाबाद, ओपी यादव को बेसिक शिक्षा अधिकारी गाजियाबाद राकेश कुमार सिंह को बेसिक शिक्षा अधिकारी अलीगढ़ भेजा गया है.


वरिष्ठ प्रवक्ता के पद पर इनका हुआ स्थानांतरण : वहीं विभाग ने कई बेसिक शिक्षा अधिकारियों को उनके पद से स्थानांतरित कर कर डायट में वरिष्ठ प्रवक्ताओं के पद पर भेज दिया है. जारी आदेश के अनुसार, बीके शर्मा को सहायक उप शिक्षा निदेशक एससीईआरटी लखनऊ भेजा गया है, जबकि वीरेंद्र प्रताप सिंह को वरिष्ठ प्रवक्ता डायट अलीगढ़, मनीराम को वरिष्ठ प्रवक्ता डायट आजमगढ़, इंद्रजीत प्रजापति को विधि अधिकारी शिविर कार्यालय लखनऊ, अतुल कुमार तिवारी को वरिष्ठ प्रवक्ता डायट गोंडा, आशीष कुमार सिंह को वरिष्ठ प्रवक्ता डायट बाराबंकी, अमरीश कुमार वरिष्ठ प्रवक्ता डायट मुरादाबाद, प्रकाश सिंह वरिष्ठ प्रवक्ता डायट सोनभद्र, कल्पना जयसवाल वरिष्ठ प्रवक्ता डायट औरैया, कल्पना सिंह को वरिष्ठ प्रवक्ता डायट बरेली, सचिन कुमार को वरिष्ठ प्रवक्ता डायट बागपत, लालजी यादव को वरिष्ठ प्रवक्ता डायट जौनपुर, अर्चना गुप्ता वरिष्ठ प्रवक्ता डायट बुलंदशहर, गीता वर्मा वरिष्ठ प्रवक्ता डायट मेरठ, राहुल पवार वरिष्ठ प्रवक्ता डायट गौतमबुद्ध नगर, अतुल कुमार सिंह वरिष्ठ प्रवक्ता डायट लखनऊ, संतोष सिंह को वरिष्ठ प्रवक्ता डायट श्रावस्ती, शैलेश कुमार को वरिष्ठ प्रवक्ता डायट सारनाथ वाराणसी स्थानांतरित किया गया है, वहीं इनके अलावा किसी को मंडली मनोविज्ञान अधिकारी मेरठ, हरिनाथ सिंह को विधि अधिकारी एससीईआरटी लखनऊ, कुमार गौरव को प्रवक्ता समूह का सीईटी लखनऊ, विश्व दीपक को विधि अधिकारी शिविर कार्यालय लखनऊ व विमल कुमार को मंडलीय मनोविज्ञान अधिकारी बरेली के पद पर स्थानांतरित किया गया है.


डायट प्राचार्य व उप प्राचार्य का भी स्थानांतरण किया गया : अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार की ओर से जारी स्थानांतरण लिस्ट में डॉ. सत्य प्रकाश त्रिपाठी को मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक वाराणसी के पद पर भेजा गया है, वहीं गिरवर सिंह को उप प्राचार्य डायट बागपत, शेष बाला वर्मा को उप प्राचार्य डायट मिर्जापुर, जय प्रताप सिंह को उप प्राचार्य डायट अयोध्या, हरि सिंह शाक्य को उप प्राचार्य डायट कन्नौज, वीरेंद्र कुमार दुबे को उप प्राचार्य डायट सीतापुर, सुरेंद्र प्रताप सिंह उप प्राचार्य डायट महाराजगंज, अशोक कुमार गुप्ता सहायक शिक्षा निदेशक प्राइमरी प्रयागराज, देवेंद्र स्वरूप उप प्राचार्य डायट कानपुर देहात, महेश कुमार गुप्ता उप प्राचार्य डायट हमीरपुर, उमेश कुमार त्रिपाठी उप प्राचार्य सिद्धार्थनगर, ओम प्रकाश राय उप प्राचार्य डायट मऊ, ज्योति दीक्षित उप प्राचार्य डायट हापुड़, मसीहुज्जामा सिद्दीकी की उप प्राचार्य डायट बाराबंकी, पुष्पा कुमारी को उप प्राचार्य डायट आगरा के पद पर स्थानांतरित किया गया है.




इसके अलावा कई डायट प्राचार्य का भी स्थानांतरण किया गया है. जारी आदेश के अनुसार, मनमोहन सिंह को प्राचार्य डायट मैनपुरी, रितु गोयल को प्राचार्य डाइट अमरोहा, अनुराधा शर्मा को प्राचार्य डायट बागपत, गंगाराम राजपूत को प्राचार्य डायट औरैया, मुनेश कुमार को प्राचार्य डायट बदायूं, सतीश कुमार तिवारी को प्राचार्य डायट उन्नाव, आदर्श कुमार त्रिपाठी को प्राचार्य डायट चित्रकूट, कृष्ण पाल सिंह को प्राचार्य डायट इटावा, संजय कुमार रस्तोगी को प्राचार्य डायट बरेली, विनोद कुमार सिंह को प्राचार्य डायट जौनपुर, मुकेश कुमार सिंह वरिष्ठ विशेषज्ञ सर्व शिक्षा अभियान लखनऊ, हिफजुरहमान प्राचार्य डायट बलरामपुर, विजेंद्र कुमार प्राचार्य डायट फर्रुखाबाद, राजेंद्र बाबू प्राचार्य डाइट मथुरा, चंद्रशेखर मालवीय प्राचार्य डायट रायबरेली के पद पर स्थानांतरित किया गया है.

राजकीय विद्यालयों में हुए ऑनलाइन तबादले : राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक, प्रवक्ता और सहायक अध्यापकों के तबादले आनलाइन शुक्रवार को कर दिए गये. इस संबंद्ध में माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेन्द्र देव ने आदेश जारी कर दिए हैं. उन्होंने बताया कि 'राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत 2 प्रधानाचार्य, 6 प्रधानाध्यापक, 24 प्रवक्ता व 129 सहायक अध्यापकों के ऑनलाइन स्थानान्तरण किये गये हैं.

निदेशक ने बताया कि 'तबादले के लिए 23 जून से 25 जून तक ऑनलाइन आवेदन लिए गए थे. एनआईसी के सहयोग से विकसित वेबसाइट पर सभी लोगों ने अपने आवदेन किए गये थे.' माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने बताया कि 'पूरे प्रदेश के जिला विद्यालय निरीक्षकों की ओर से अग्रसारित प्रधानाचार्य व समकक्ष के कुल 2 आवेदन पत्रों के सापेक्ष 2 प्रधानाचार्यों का, प्रधानाध्यापक के कुल 6 आवेदन पत्रों के सापेक्ष 6 प्रधानाध्यापकों का ऑनलाइन स्थानान्तरण किया गया है. इसी प्रकार जिला विद्यालय निरीक्षकों की ओर से भेजे गये कुल 28 आवेदन पत्रों के सापेक्ष 24 प्रवक्ताओं का स्थानान्तरण तथा सहायक अध्यापक के कुल 150 आवेदन पत्रों के सापेक्ष 129 सहायक अध्यापकों का स्थानांतरण दूसरे जनपदों में किया गया है.

उन्होंने बताया कि ऑनलाइन स्थानान्तरण की प्रक्रिया मे किसी भी प्रकार का कोई हस्तक्षेप विभाग के अधिकारियों या दूसरे लोगों द्वारा नहीं किया गया है, जो भी आवेदन प्राप्त हुए थे. उसे ऑनलाइन कंप्यूटर के द्वारा स्वता: ही अग्रसारित कर स्थानांतरण की प्रक्रिया को पूरा कराया गया है. ज्ञात हो कि माध्यमिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में तैनात शिक्षक भी लंबे समय से अपने स्थानांतरण का इंतजार कर रहे थे. सैकड़ों अध्यापक ऑफलाइन मोड में विभाग को स्थानांतरण के लिए आवेदन कर रखा था. इनमें से जिन लोगों ने ऑनलाइन आवेदन नहीं किया था, उनके ऑफ लाइन आवेंदन पर कोई विचार नहीं किया गया.

Next Story