- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- लखनऊ
- /
- कोरोना से कराह रहा...
कोरोना से कराह रहा लखनऊ, यूपी के कई IAS अफसर भी कोरोना पॉजिटिव, श्मशान पर बदइंतजामी, परिजन खुद ला रहे लकड़ी
उत्तर प्रदेश में कोरोना अपना कहर बरपा रहा है. अब सूबे के कई IAS अफसर भी कोरोना पॉजिटिव निकले है. बड़ी तादाद में आईएएस अफसर कोरोना पॉजिटिव निकलने से सूबे की राजधानी लखनऊ में हडकम्प मचा हुआ है.
सूबे के आबकारी आयुक्त गुरु प्रसाद कोरोना पॉजिटिव निकले है. गुरु प्रसाद की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. अपर आयुक्त हरिश्चंद्र भी कोरोना पॉजिटिव निकले है. आईएएस दीपक कुमार भी कोविड पॉजिटिव निकले है. दीपक कुमार प्रमुख सचिव आवास है.
लगातार राजधानी में कोरोना का असर दिख रहा है. उत्तर प्रदेश में कुल 7 लाख 23 हजार 582 पॉजिटिव केस रिपोर्ट हो चुके हैं. वहीं 9309 लोगों की मृत्यु हो चुकी है. मंगलवार को एक दिन में 18 हजार 21 नए मरीज सामने आए, जबकि 85 लोग कोरोना से लड़ाई में जिंदगी की जंग हार गए. प्रदेश में इस वक्त सक्रिय मरीजों की संख्या 96 हजार के आंकड़े के करीब पहुंच गई है.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं. उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है. वहीं पूर्व सीएम अखिलेश यादव भी कोरोना पॉजिटिव आये है.