- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- लखनऊ
- /
- 2 हजार के नोट बंद करने...
2 हजार के नोट बंद करने पर मायावती ने दी सरकार को बड़ी नसीहत
भारत सरकार ने 2 हजार के नोट बंद करने का निर्णय लिया है. 30 सितंबर 2023 के बाद वर्तमान समय में बाजार में उपलब्ध 2 हजार के नोट अवैध होंगे. सरकार के इस निर्णय को लेकर विपक्षी दल के नेता सवाल उठा रहे हैं. बसपा प्रमुख मायावती ने भी नोट बंद करने के निर्णय को लेकर निशाना साधा है.
मायावती ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘करेन्सी व उसकी विश्व बाजार में कीमत का सम्बंध देश का हित व प्रतिष्ठा से जुड़ा होने के कारण इसमें जल्दी-जल्दी बदलाव करना जनहित को सीधे तौर पर प्रभावित करता है. इसीलिए ऐसा करने से पहले इसके प्रभाव व परिणाम पर समुचित अध्ययन जरूरी. सरकार इस पर जरूर ध्यान दे.’
बता दें कि इसके पूर्व सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी 2 हजार की नोट बंद करने को लेकर नाराजगी जताई थी. उन्होंने ट्वीट कर केंद्र सरकार पर जमकर साधा था. अखिलेश ने कहा कि ‘कुछ लोगों को अपनी गलती देर से समझ आती है… 2000/- के नोट के मामले में भी ऐसा ही हुआ है लेकिन इसकी सज़ा इस देश की जनता और अर्थव्यवस्था ने भुगती है. शासन मनमानी से नहीं, समझदारी और ईमानदारी से चलता है.