लखनऊ

मायावती बोलीं, क्यों नहीं मिली उन्नाव गैंगरेप पीड़िता के चाचा को अंतिम संस्कार में शामिल होने की छूट, पैरोल न मिलने परिजनों का हंगामा

Special Coverage News
30 July 2019 5:27 AM GMT
मायावती बोलीं, क्यों नहीं मिली उन्नाव गैंगरेप पीड़िता के चाचा को अंतिम संस्कार में शामिल होने की छूट, पैरोल न मिलने परिजनों का हंगामा
x

उन्नाव रेप पीड़िता के कार की रायबरेली में कल ट्रक से टक्क्र प्रथम दृष्टया उसे जान से मारने का षडयंत्र लगता है. जिसमें उसकी चाची व मौसी की मौत हो गई तथा वह स्वंय व उसके वकील गंभीर रूप से घायल हैं. बसपा सुप्रीमों मायावती ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट को इसका संझान लेकर दोषियों पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करनी चाहिए.

मायावती ने कहा कि उन्नाव गैंगरेप पीड़िता के परिवार वालों की संदिग्ध हत्या के बाद उनके अन्तिम संस्कार हेतु चाचा को परोल पर रिहा नहीं होने देना अति-अमानवीय जो यूपी सरकार की इस काण्ड में मिलीभगत को साबित करता है. परोल की माँग को लेकर रिश्तेदार मेडिकल कालेज में धरने पर बैठे है, सरकार तुरन्त ध्यान दे.

मायावती ने कहा कि साथ ही स्थानीय बीजेपी सांसद साक्षी महाराज द्वारा जेल में रेप आरोपी बीजेपी विधायक से मिलना यह प्रमाणित करता है कि गैंग रेप आरोपियों को लगातार सत्ताधारी बीजेपी का संरक्षण मिल रहा है, जो इंसाफ का गला घोटने जैसा है. सुप्रीम कोर्ट को इसका संज्ञान अवश्य लेना चाहिए.

Tags
Special Coverage News

Special Coverage News

    Next Story