लखनऊ

मायावती ने की जयंत चौधरी से पश्चिमी यूपी को लेकर बात, पूछा पूरा व्यौरा लोकसभा चुनाव का और जातीय समीकरण का

Special Coverage News
16 March 2019 11:49 AM GMT
मायावती ने की जयंत चौधरी से पश्चिमी यूपी को लेकर बात, पूछा पूरा व्यौरा लोकसभा चुनाव का और जातीय समीकरण का
x

लखनऊ: बसपा सुप्रीमो मायावती से गठबंधन में शामिल होने के बाद पहली बार जयंत चौधरी मिले. मायावती ने उनका दरवाजे पर स्वागत किया और उनसे संभावित उम्मीदवारों को लेकर चर्चा की. ताकि यूपी की सभी सीटें गठबंधन जीत सके. जयंत की मायावती से गठबंधन के बाद पहली मुलाकात है.


गठबंधन में शामिल होने के बाद पहली बार मायावती से मिलने आरएलडी नेता जयंत चौधरी उनके 9 मॉल एवेन्यू आवास पहुंचे. जयंत चौधरी से पश्चिमी यूपी के समीकरण पर मायावती की बातचीत होगी. कई सीटों पर स्थानीय समीकरण को लेकर मायावती चर्चा करेंगी. क्योंकि कल बसपा उम्मीदवारों की लिस्ट घोषित हो सकती है. इससे पहले मायावती अपने सभी उम्मीदवार दुरुस्त करना चाहती है.


बता दें कि समाजवादी पार्टी अपने आधे से ज्यादा उम्मीदवार घोषित कर चुकी है जबकि रालोद भी अपने दो उम्मीदवार घोषित कर चुकी है. मायावती लिस्ट की घोषणा से पहले उम्मीदवारों के पक्ष में स्थानीय समीकरण सुनिश्चित कर लेना चाहती है.

Next Story