- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- लखनऊ
- /
- आंधी-तूफान से हुए...
आंधी-तूफान से हुए नुकसान को लेकर मायावती ने केंद्र और योगी सरकार चेताया कहा-खानापूर्ति नहीं बल्कि....
लखनऊ। मौसम की मार झेल रहे किसानों की अब रही सही उम्मीदों पर भी ओले पड़ गए हैं। प्रदेश में बृहस्पतिवार देर रात और शुक्रवार सुबह आंधी-बारिश और ओलावृष्टि ने फिर तबाही मचाई। तो बसपा सुप्रीमो मायावती ने प्रदेश और केन्द्र सरकार पर निशाना साधा है। मायावती ने कहा कि आंधी-तूफान से जान-माल की हानि हुई है। ऐसे में सरकार खानापूर्ति करने के बजाए तत्काल सार्थक कार्रवाई करे तो बेहतर होगा।
मायावती ने शनिवार को ट्वीट कर कहा कि उत्तर प्रदेश के अनेक जिलों में कलरात एक बार फिर भीषण आंधी-तूफान, बारिश, ओलावृष्टि व पेड़ गिरने आदि से भारी जान-माल के हानि की खबर है। यूपी व केन्द्र सरकार खासकर किसानों व आमजनता को समुचित राहत पहुंचाने के लिए कागजी खानापूर्ति करने के बजाए तत्काल सार्थक कार्रवाई करे तो बेहतर होगा।
उत्तर प्रदेश के अनेक जिलों में कलरात एकबार फिर भीषण आंधी-तुफान, बारिश, ओलावृष्टि व पेड़ गिरने आदि से भारी जान-माल के हानि की खबर है। यूपी व केन्द्र सरकार खासकर किसानों व आमजनता को समुचित राहत पहुँचाने के लिए कागजी खानापूर्ति करने के बजाए तत्काल सार्थक कार्रवाई करे तो बेहतर होगा।
— Mayawati (@Mayawati) March 14, 2020
इससे पहले शुक्रवार को बैठक के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के विभिन्न जनपदों में बेमौसम बारिश, ओलावृष्टि और आकाशीय बिजली से प्रभावित लोगों को तत्काल राहत पहुंचाने के निर्देश दिया था। मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारियों को निर्देशित किया था कि जन हानि, पशु हानि व मकान क्षति से प्रभावित व्यक्तियों को 24 घंटे के भीतर सहायता राशि उपलब्ध करा दी जाए।