लखनऊ

लखनऊ: आज से खुलेंगे मल्टीप्लेक्स, आधे हुए टिकटों के दाम

लखनऊ: आज से खुलेंगे मल्टीप्लेक्स, आधे हुए टिकटों के दाम
x

लखनऊ। कोरोना महामारी ने मल्टीप्लेक्स के उद्योग धंधे पर जिस तरह से अपना कहर बरपाया है उसने मल्टीप्लेक्स के मालिकों के साथ-साथ वहां काम करने वाले कर्मचारियों की भी कमर तोड़ के रख दी है। लेकिन अब मल्टीप्लेक्स के मालिकों के लिए राहत भरी खबर गुरुवार मिली की लखनऊ में करीब तीन महीने बाद शुक्रवार से आईनॉक्स व पीवीआर मल्टीप्लेक्स खुल जाएंगे। इस दौरान कोरोना गाइडलाइन के तहत 50 प्रतिशत दर्शकों की इंट्री होगी। पहले दिन हॉलीवुड फिल्म 'मोर्टल कॉम्बेट' से शुरूआत होगी।

उत्तर प्रदेश सिनेमा एग्जीबिटर फेडरेशन के अध्यक्ष आशीष अग्रवाल ने गुरुवार को बताया कि पहले जो सामान्य टिकट 200-250 रुपये में मिलता था। मल्टीप्लेक्स मालिकों ने अब 80-120 रुपये में बेचने का फैसला किया है। वहीं रिक्लाइनर क्लास के 350-400 रुपये का टिकट 180-200 रुपये में मिलेगा। उन्होंने बताया कि पहला शो सुबह 10.30 बजे और अंतिम शो शाम 6.30 बजे से रात 8.30 बजे तक चलेगा।



Next Story