लखनऊ

यूपी रोडवेज की बसों से राष्ट्रीय या राजकीय पुरस्कार पाए शिक्षक करेंगे मुफ़्त यात्रा, जानिए कैसे करना होगा आवेदन

Shiv Kumar Mishra
8 April 2023 8:34 AM GMT
यूपी रोडवेज की बसों से राष्ट्रीय या राजकीय पुरस्कार पाए शिक्षक करेंगे मुफ़्त यात्रा, जानिए कैसे करना होगा आवेदन
x
फ्री बस स्मार्ट कार्ड के लिए कैसे होगा आवेदन...

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार आम जनमानस के लिए रोजना नई-नई योजनाएं लेकर आ रही है। इस बार एक योजना है सरकारी शिक्षकों को लिए आई है जिसके मुताबिक उत्तर प्रदेश सड़क परिवहन निगम की बसों में निःशुल्क यात्रा करने को मिलेगी . शुक्रवार को यूपीएसआरटीसी के द्वारा इस नई पहल पर शिक्षा निदेशक बेसिक एवं माध्यमिक ने सभी जनपदों के BSA और DIOS को पत्र लिखकर एक सप्ताह के अंदर ऐसे सभी शिक्षकों की सूची मांगी है जिन्हे राष्ट्रीय या राजकीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.

फ्री बस स्मार्ट कार्ड के लिए कैसे होगा आवेदन...

शिक्षा विभाग द्वारा सरकार को सूची उपलब्ध कराने के बाद लाभार्थी टीचर्स को स्वयं आवेदन करना होगा. यह सुविधा ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनो माध्यमों से होगी इसके लिए निर्धारित शुक्ल 100 रुपए और जीएसटी अलग से देनी होगी. आवेदन के लिए निम्न दस्तावेजों की जरूरत होगी.

1- शिक्षक का आधारकार्ड

2- शिक्षा विभाग द्वारा जारी परिचय पत्र

3- सरकारी शिक्षक का राष्ट्रीय या राजकीय पुरस्कार से सम्मानित प्रमाण पत्र की स्वप्रमाणित छाया प्रति

4- शिक्षक की फोटो

5- मोबाइल नंबर

इन दस्तावेजों के साथ शिक्षक परिवहन निगम के किसी भी जनपद के कार्यालय से एप्लाई कर सकता है ऑनलाइन आवेदन करने के लिए शिक्षक सीधे परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट upsrtc.com पर जाकर जरूरी दस्तावेज लगाकर एप्लाई कर सकतें हैं जिसके लिए ऑनलाइन पेमेंट करना होगा

इस कार्ड से करेंगे शिक्षक प्रतिवर्ष 4000 हजार किलोमीटर की यात्रा

यूपीएसआरटीसी की तरफ से जारी स्मार्ट कार्ड में शिक्षक की संपूर्ण जारी होगी. चिप लगे स्मार्ट से शिक्षक प्रतिवर्ष 4000 किमी की यात्रा निःशुल्क कर सकेंगे. इसके लिए बस के कंडक्टर को कार्ड देना होगा. परिचालक टिकट मशीन के माध्यम से जीरो शुक्ल का टिकट शिक्षक को देगा. स्मार्ट कार्ड की आयु पांच वर्ष तक होगी उसके बाद नया कार्ड जारी कराना होगा कार्ड के खो जाने पर फिर से निर्धारित शुल्क जमा करने पर शिक्षक को नया स्मार्ट कार्ड उपलब्ध हो जायेगा

Next Story