- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- लखनऊ
- /
- BJP से गठबंधन की खबर...
BJP से गठबंधन की खबर मायावती के भतीजे आकाश आनंद ने दिया बड़ा बयान, राजनैतिक सरगर्मी बढ़ी
लोकसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दल अपना-अपना दांव खेल रहे हैं. सियासी गलियारों में गठबंधन का दौर चल रहा है. NDA बनाम INDIA भी चल रहा है. इसी बीच अटकलें लगाई जा रही थी कि BSP भी बाकि के कुछ दलों की तरह बीजेपी के खेमे जा सकती है.
लेकिन BSP ने बीजेपी से गठबंधन की संभावनाओं को सिरे से नकार दिया है.मीडिया के कुछ वर्ग में चल रही खबरों को BSP ने नकारा है. BSP,बीजेपी के खेमे में नहीं जाएगी. इस संबंध में BSP के नेशनल कॉर्डिनेटर आकाश आनंद का ट्वीट भी सामने आया है.
BSP नेशनल कॉर्डिनेटर आकाश आनंद ने ट्वीट के जरिए कहा कि बहुजन समाज पार्टी मान्यवर कांशीराम जी के आदर्शों पर चलने वाली पार्टी है जिसकी एक ही सोच है समतामूलक समाज की स्थापना करना।
आदरणीय मायावती जी के दिशा-निर्देश में बसपा को तीसरे विकल्प के तौर पर आम जनता का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। इससे हताश हमारे विरोधी साम-दाम-दंड-भेद की नीति का इस्तेमाल कर भ्रामक खबरें फैला रहे हैं, हम सभी को इससे सावधान रहने की ज़रुरत है। गठबंधन को लेकर बीएसपी का स्टैंड एकदम साफ़ है।
बता दें कि BSP के नेशनल कॉर्डिनेटर आकश मायावती के भतीजे है.