लखनऊ

प्रियंका ने लिखी चिठ्ठी, में आ रहीं हूँ मिलकर बदलेंगे यूपी

Special Coverage News
17 March 2019 11:32 AM IST
प्रियंका ने लिखी चिठ्ठी, में आ रहीं हूँ मिलकर बदलेंगे यूपी
x

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश की जनता के लिए जारी किया पत्र। बोलीं- कांग्रेस पार्टी के सिपाही के रूप में मेरी जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश की राजनीति को बदलने की है। इसमें आपका सबके सहयोग की जरूरत है।


उन्होंने कहा है कि में वायु मार्ग , जल मार्ग , रेल मार्ग और बस के द्वारा भी आप सबकी समस्या सुनने आपके पास आ रही हूँ क्योंकि आज की भारतीय राजनीत , युवा , महिलाओं , गरीब और किसान की बात सरकार की सूची में ही नहीं है। लिहाजा अब समय आ गया है आपकी बात सुनी जाय और उस पर निर्णय भी लिया जाय। में जल्द ही किसी न किसी साधन द्वारा आपके बीच पहुंचूंगी।


कांग्रेस की महासचिव और पूर्वी यूपी की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा लखनऊ से मिशन यूपी का आगाज करेंगी। इस कड़ी में प्रियंका गांधी ने अपनी तीन दिनों की प्रदेश यात्रा से पहले यूपी वासियों को पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने लिखा है, यूपी के लोगों से मेरा पुराना नाता है. राजनीतिक के शोर में यूपी वासियो की समस्या कहीं दब सी गई है। मेरी जिम्मेदारी आप सबके साथ मिलकर यूपी की राजनीति को बदलने की है।

उत्तर प्रदेश में गंगा यात्रा से पहले प्रियंका गांधी ने पार्टी के कार्यकर्ताओं को एक पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने लिखा कि गंगा सच्चाई और समानता की प्रतीक है, मैं गंगाजी का सहारा लेकर आपके बीच पहुंच रही हूं. मेरी जिम्मेदारी आप सबके साथ मिलकर यूपी की राजनीति को बदलने की है. मैं अपने यूपी दौरे में जल मार्ग, बस, ट्रेन, पदयात्रा सभी साधनों के जरिए आपसे संपर्क करूंगी।

देखिये चिठ्ठी





Next Story