- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- लखनऊ
- /
- ओमप्रकाश राजभर ने...
ओमप्रकाश राजभर ने माँगा इन चार बातों पर सरकार से जबाब, अब कैसे दिलाओगे गुडिया को न्याय?
सुहेलदेव राजभर समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर (Suheldev Rajbhar Samaj Party National President Om Prakash Rajbhar) ने हाथरस (Hathras)की गुडिया रेप को लेकर यूपी सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा है कि CBI नें स्पष्ट लिखा है कि 'पीड़िता के गैंगरेप के बाद उसकी हत्या की गयी. हाथरस की गुड़िया को न्याय तभी मिलेगा जब इन बातों से पर्दा हटेगा.
ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि गुड़िया के चरित्र पर सवाल किसने उठाया और विदेशी फंडिग का झूठा प्रचार किसने किया? जाँच हुए बिना ADG LO ने 'रेप की सम्भावनाओं' को खारिज किसके आदेश पर किया? हाथरस गैंगरेप मामले में आरोपियों के साथ खडे होने वाले लोगों की भी पहचान करके सजा अब योगी जी देंगे या खुद इस्तीफा देंगे
राजभर ने चार बातों की सरकार से मांग
1. DM हाथरस को लखनऊ से किसने फोन कर लाश जलाने के आदेश दिए?
2. गुड़िया के चरित्र पर सवाल किसने उठाया और विदेशी फंडिग का झूठा प्रचार किसने किया?
3.जाँच हुए बिना ADG LO ने 'रेप की सम्भावनाओं' को खारिज किसके आदेश पर किया?
4.हाथरस गैंगरेप मामले में आरोपियों के साथ खडे होने वाले लोगों की भी पहचान करके सजा मिलनी चाहिए ।
सरकार बलात्कारियों की जाति देखर बचाने में लगी थी,यूपी वर्तमान सरकार के मुख्यमंत्री इस्तीफा कब देंगे?