लखनऊ

बीजेपी के सहयोगी दल के मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने दिया इस्तीफा

Special Coverage News
14 Feb 2019 9:29 AM GMT
बीजेपी के सहयोगी दल के मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने दिया इस्तीफा
x

उत्तर प्रदेश मे बीजेपी के लिये गुरुवार का दिन ठीक नहीं रहा है. जहाँ एक मौजूदा विधायक ने कांग्रेस का हाथ थामने की तैयारी कर ली है तो योगी सरकार में शामिल सहयोगी दल के मंर्त्री ओमप्रकाश राजभर शाम को मुख्यमंत्री से मिलकर इस्तीफा सौंप देंगे. इसको लेकर उन्होंने सीएम योगी को पत्र भी लिख दिया है.


पिछले कई महीनों से बीजेपी और मंत्री ओमप्रकाश राजभर में जंग बनी हुई है. इसको लेकर सीएम ने और पीएम ने उन्हें कई बार नेक सलाह देने का भी प्रयास किया लेकिन बात बनती नहीं दिखी. अब लग रहा है कि आज मंत्री ओमप्रकाश राजभर मंत्रीमंडल से इस्तीफा दे देंगे. उन्होंने सीएम को संबोधित एक चिठ्ठी भी लिख दी है.




बता दें कि सरकार बनने के कुछ महीनों बाद ही मंत्री ओपी राजभर की सरकार से ठन गई थी. उन्होंने सरकार की हर मौके पर खिलाफत भी की. कई मौके पर उन्होंने मंच से भी सरकार का विरोध किया लेकिन किन्हीं कारणों से सरकार उनको हटाना नहीं चाहती थी लेकिन अब उन्होंने खुद ही सरकार से लोकसभा चुनाव के दौरान हटाने का मन बना लिया है. इसलिए उन्होंने सीएम को इस्तीफा का पत्र भी लिख दिया है.

Next Story