- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- लखनऊ
- /
- ओमप्रकाश राजभर के बयान...
ओमप्रकाश राजभर के बयान से मचेगा यूपी में सियासी वबाल, बोले मेरे मुख्तार अंसारी से संबंध खत्म नहीं होंगे
उत्तर प्रदेश से अब एक बड़ी खबर आ रही है जहां सियासी मायने में एक बड़ा बयान सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर ने दिया है। राजभर ने कहा है कि मेरे मुख्तार अंसारी से संबंध खत्म नहीं होंगे। वहीं अभी कल ही इसी से मिलता जुलता बयान बलिया की विधायिका केतकी सिंह ने भी दिया था।
ओमप्रकाश राजभर के बयान से यूपी की सियासत में गरमाहट जरूर आएगी। जहां योगी सरकार माफिया मुख्तार अंसारी के खिलाफ पूरा एक अभियान चला रही हो वहीं उनके सहयोगी दल का यह बयान बड़ा असमंजस में डालने वाला है। जहां राजभर ने दोनों बेटों के साथ आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ मिलने की फ़ोटो भी शेयर की थी।
सीएम से मिलकर उन्होंने फ़ोटो शेयर करते हुए लिखा था NDA में शामिल होने के बाद उत्तर प्रदेश के यशस्वी माननीय मुख्यमंत्री आदरणीय श्री योगी आदित्यनाथ जी से लखनऊ स्थित आवास पर शिष्टाचार मुलाक़ात हुई। चर्चा के दौरान भर/राजभर जाती को अनुसूचित जनजाति का दर्जा( इलाहाबाद हाईकोर्ट के निर्देश का पालन) के लिए प्रस्ताव भारत सरकार को भेजने पर सहमती ।जनकल्याण के मार्ग पर चलते हुए योगी जी ने उत्तर प्रदेश को उन्नति की जो ऊँचाइयाँ दी है। वह निश्चित रूप से अभूतपूर्व है।
ओपी राजभर ने कहा कि संबंध खत्म होने की बात नहीं होती है। मेरे मुख्तार अंसारी से संबंध खत्म नहीं होंगे। किसी के किसी से संबंध नहीं खत्म होते है। ‘ताकत में आने पर देखेंगे कि किसकी मदद कर पाते हैं’ की नहीं अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी
राजभर ने कहा कि अब्बास पर जुल्म कम होंगे या नहीं बाद में पता चलेगा’। फिलहाल एक हफ्ते में पता लगेगा कि कब शपथ लेनी है। विभाग को लेकर अभी कोई बातचीत नहीं हुई। समय आने पर खुलासा होगा।
बता दें कि बलिया के जिला पंचायत में एक कार्यक्रम में पहुंची बांसडीह विधानसभा से बीजेपी विधायिका केतकी के मुख्तार अंसारी के बेटे और भासपा से विधायक अब्बास अंसारी के खिलाफ फायर ब्रांड कहे जाने वाली विधायक के तेवर नर्म नजर आए। विधायक ने कहा भासपा के साथ अगर अब्बास अंसारी शामिल होते है तो जो उनके दल में आता है उनकी मानसिकता अपने हिसाब से ठीक कर लेते है।विधायक ने कहा अब्बास अंसारी अपराधी नही है जब तक साबित नही हो जाता उन्हें अपराधी कहना सही नही ही।तो वही ओमप्रकाश राजभर को नद में शामिल होने पर बधाई भी दी।