लखनऊ

उत्तर प्रदेश में फंगल इंफेक्शन के मात्र 636 इंजेक्शन, जानिए किस जिले को कितने मिले इंजेक्शन

Shiv Kumar Mishra
20 May 2021 10:01 AM IST
उत्तर प्रदेश में फंगल इंफेक्शन के मात्र 636 इंजेक्शन, जानिए किस जिले को कितने मिले इंजेक्शन
x

उत्तर प्रदेश में फंगल इंफेक्शन के मात्र 636 इंजेक्शन है. जिनको जिले वाइज वितिरित किया गया है. चूँकि प्रदेश में अब ब्लैक फंगस का फंगल इंफेक्शन काफी बढ़ता नजर आ रहा है. ऐसे में सरकार के पास बीमारी के हिसाब से इंजेक्शन कम है. सरकार के चिकित्सा शिक्षा विभाग के पास इंजेक्शन कम है.

अब तक मिली जानकारी के मुताबिक सिर्फ लखनऊ से 3000 इंजेक्शन की डिमांड की गई थी जबकि लखनऊ के मेडिकल कॉलेजों को 384 इंजेक्शन मिले है जो डिमांड के हिसाब से काफी कम है. इन मिले इंजेक्शनों में KGMU को 192, PGI को 90 ,चंदन हॉस्पिटल 84, लोहिया 12 और एरा को 6 आवंटित किये गए है.

प्रदेशभर में 636 इंजेक्शन आवंटित किए गए

मेरठ को 66, वाराणसी को 30 इंजेक्शन मिले

बरेली-प्रयागराज को 36-36 इंजेक्शन आवंटित

ग्रेटर नोएडा 6,जालौन 6,अलीगढ़ 12,आगरा 6

अंबेडकर नगर 6, झांसी 18, कानपुर को 30

Next Story