- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- लखनऊ
- /
- यूपी में कोर्ट केसेज...
यूपी में कोर्ट केसेज की पैरवी में पीएसी प्रमुख बी के सिंह की तकनीकी पहल
लखनऊ: विभिन्न न्यायालयों में दाखिल मुकदमो की प्रभावी पैरवी सुनिश्चित करने की दिशा में अपर पुलिस महानिदेशक पीएसी मुख्यालय बिनोद कुमार सिंह ने तकनीकी पहल करते हुए कोर्ट केसेज की मॉनिटरिंग के लिए वेब एप्लिकेशन एवम मोबाइल एप्लीकेशन तैयार कराया है।
उन्होंने कहा कि इस अवसर पर एक वर्कशाप का आयोजन हो रहा है। जिसमे वेहतर समन्वय एवम सम्बाद स्थापित करने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश शासन, शासकीय अधिवक्ता हाईकोर्ट एवम राज्य लोक सेवा अधिकरण लखनऊ के प्रतिनिधि प्रतिभाग किया।
एडीजी बीके सिंह ने कहा कि इस वर्कशाप में जहां एक तरफ न्यायालय में पैरवी की बारीकियों के बारे में पीएसी वाहिनी के पैरोकारों को प्रशिक्षित किया जाएगा। तो वही दूसरी ओर नवसृजित एप्लिकेशन के अनुप्रयोग के बारे के उन्हें प्रशिक्षित किया जाएगा।
एडीजी बीके सिंह ने कहा कि यह अपने तरीके का एक अनोखा वर्कशाप है जो पुलिस विभाग में पहली बार आयोजित हो रहा है। एडीजी पीएसी का यह कदम न्यायलयों में मुकदमो की संख्या करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित होने के साथ साथ पीएसी कर्मियों में अनुशासन को बढ़ाएगा।