लखनऊ

UP में ख़त्म हो रहा है पेट्रोल-डीजल, खत्म नहीं ट्रक बस हड़ताल तो हालत हो जाएंगे गंभीर

Shiv Kumar Mishra
2 Jan 2024 1:37 PM IST
UP में ख़त्म हो रहा है पेट्रोल-डीजल, खत्म नहीं ट्रक बस हड़ताल तो हालत हो जाएंगे गंभीर
x

उत्तर प्रदेश में करीब 8500 पेट्रोल पम्प है। इनमें लखनऊ में इनकी सख्या 250 से ज़्यादा है। नये कानून के विरोध में ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल के चलते पेट्रोल पंप पर तेल की सप्लाई बाधित हो गयी है। जिसके चलते कुछ पेट्रोल पम्प पर तेल खत्म होने की खबरे भी आने लगी है वही जो पेट्रोल पंप के पास तेल है वहाँ भीड़ भी ज्यादा लग रही है।

जनता हड़ताल की ख़बर सुनकर अपनी गाड़ियों तेल फूल टैक भरवा रही है पेट्रोल डीलर एसोसिएशन का कहना है कि केंद्र सरकार के कानून के ख़िलाफ़ ट्रक ड्राइवर हड़ताल पर चले गये है इस लिए पेट्रोल डीजल की सप्लाई बाधित हों रही है। जल्द इस हड़ताल को कोई तोड़ नहीं निकाला गया तो देश के सबसे बड़े सूबे में पेट्रोल डीजल का संकट खड़ा हो जाएगा।

क्यों हो रहा है विरोध?

बता दें कि ये सारा विवाद हिट एंड रन को लेकर आए नए कानून के कारण है. पिछले दिनों हिट एंड रन को लेकर केंद्र सरकार नया कानून लेकर के आई है. इसके मुताबिक अभी तक जिस हिट एंड रन के मामले में ड्राइवर को थाने से जमानत हो जाती थी और मात्र 2 साल की सजा का प्रावधान था. अब उसी में वाहन चालक को अधिकतम 10 साल की सजा के साथ ही 7 लाख रुपये जुर्माना का प्रावधान हो गया है. जिस कारण सभी तरफ से इसका विरोध हो रहा है.

पब्लिक ट्रांसपोर्ट में सफर करने वालों को हुई परेशानी

ऐसे ही तस्वीर उत्तर प्रदेश में ग्रेटर नोएडा, गोरखपुर, झांसी, समेत अलग-अलग जिलों में देखने को मिली. जहां बस, टैक्सी ड्राइवरों ने अपनी गाड़ियां चलाने से आज मना कर दिया. कई जगहों पर सड़क पर चक्का जाम किया. कई जगहों पर पूरी तरीके से हड़ताल कर दी. आने जाने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा और नए साल में पब्लिक ट्रांसपोर्ट में सफर करने वाले लोगों को काफी परेशानी हुई.

यूपी के जिलों में ऐसा रहा हड़ताल का असर

यूपी के अन्य जिलों की बात करें तो कानपुर में भी ऐसी स्थिति देखने को मिली. वहां टेंपो स्टैंड में पूरी तरह से चक्का जाम हो गया. जिसके बाद रोजाना सफर करने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. ऑटो, टेंपो न चलने के कारण लोगों को ऑफिस, स्कूल, कॉलेज जाने में काफी देरी हुई.

Next Story