- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- लखनऊ
- /
- शिवपाल यादव के पीएस को...
शिवपाल यादव के पीएस को पुलिस ने किया गिरफ्तार, शिवपाल थाने से छुड़ा लाए
उत्तर प्रदेश में अब पुलिस के कारनामे बहुत ज्यादा आ रहे है। जहां राजधानी में जिस तरह देर रात समाजवादी पार्टी के महासचिव शिवपाल यादव के पीएस अंकुश को देर रात गौतमपल्ली थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक अंकुश पर नाजायज असलाह बरामद हुआ। उसके थोड़ी देर बाद सपा नेता शिवपाल यादव थाने से अंकुश को छुड़ा ले गए। अब सवाल यह है कि वो अवैध असलाह कहां है।
शिवपाल सिंह यादव ने लखनऊ पुलिस पर बहुत गंभीर आरोप लगाया है। अगर बात सही है तो वसूली करने वाले पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार करना चाहिए। अगर वास्तव में असलहा मिला था तो थाने से क्यों छोड़ दिया गया। सत्यता सामने आनी चाहिए। अगर यह बात सच नहीं है तो लखनऊ पुलिस की ये हरकत शर्मनाक है और आरोप फर्जी है। साफ है अंकुश को फंसाने की साजिश की जा रही थी। इंस्पेक्टर समेत सभी पुलिसकर्मियों को तत्काल सस्पेंड कर मामले की जांच करानी चाहिए।
इसकी सूचना मिलते ही शिवपाल यादव भी गौतमपल्ली थाने पहुंचे और अफसरों के हस्तक्षेप के बाद मामले को सुलझा लिया गया. पुलिस ने अंकुश और उसकी गाड़ी को छोड़ दिया. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता थाने पर मौजूद रहे. जो पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे.
थाने से निकलकर शिवपाल अखिलेश यादव के बंगले पर गए
बताया जा रहा है कि निजी सचिव अंकुश की गाड़ी में पुलिस को कुछ आपत्तिजनक वस्तु मिली थी. जिसके बाद अंकुश को हिरासत में ले लिया था. इस मामले की खबर लगते ही शिवपाल यादव गौतमपल्ली थाने पहुंचे और मामले को सुलझाया. थाने से निकलकर शिवपाल यादव अखिलेश यादव के बंगले पर गए.
शिवपाल ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
इस मामले पर शिवपाल यादव ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस उनके निजी सचिव की गाड़ी में पुलिस ने अवैध असलहा दिखाकर जेल भेजने की कोशिश में थी. उनका प्लान था कि पहले फसाएंगे फिर वसूली करेंगे. यह सब पूरे प्रदेश में हो रहा है, इस तरह कई निर्दोष लोगों को जेल भेजा जा चुका है.
पुलिस जबरन सचिव को फंसाने की कोशिश में थी
समाजवादी पार्टी के महासचिव शिवपाल यादव ने बताया कि उनका निजी सचिव अंकुश जब गाड़ी से जा रहे थे तो पुलिस ने रोका और अपनी ही पिस्तौल निकालकर गाड़ी पर रख दी और कहा कि इसे खोला. इस तरह से उसे फंसाने की कोशिश थी. पूरे उत्तर प्रदेश में लोगों को जबरदस्ती फंसाया जा रहा है. खुलेआम कानून का खिलवाड़ हो रहा है.