- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- लखनऊ
- /
- ब्राह्मण महासभा के...
ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष ने ब्राह्मणों की लिखी हकीकत, पढ़कर मचेगा हडकम्प!
अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा (रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र नाथ त्रिपाठी ने अपनी फेसबुक पर ब्राह्मणों को लेकर यह पूरी बात शेयर की है. उन्होंने ब्राह्मणों को उनकी हकीकत से रूबरू कराया है तो वहीं एक संदेश भी दिया है ब्राह्मणों के बिना किसी का काम नहीं चलता लेकिन काम निकलने के बाद यह सबसे घटिया होता है.
उन्होंने लिखा
आशिर्वाद लेना है,तो ब्राह्मण को बुलाओ वह श्रेष्ठ है ।
गालियां देना हैं तो ब्राह्मण को दो वह सज्जन है कुछ नही बोलेगा।
भीख देना है तो ब्राह्मण बेचारे को दे दो वह दरिद्र है।
जमीन कब्जाना है तो ब्राह्मण का कब्जा लो वह कमजोर है।
हत्या करवाना हैं तो ब्राह्मण शार्पशूटर चाहिए माइंडेड होते है।
इनकाउंटर करवाना है ब्राह्मण पुलिस अधिकारी चाहिए वे बोल्ड होते है।
मुकदमा लड़ना है तो सबसे महंगा वकील(ब्राह्मण)वह मुकदमा जीत जायेंगे।
इलाज कराना है सर्वश्रेष्ठ डाक्टर (ब्राह्मण)चाहिए वह आखिरी समय मे भी मौत को जिन्दगी मे बदल देंगें।
सरकार गिराना है तो ब्राह्मण को बुलाओ काम हो जायेगा।
सरकार बनाना है बाबा को बुलाओ वह सारी व्यवस्था सम्हाल लेगे।
प्रदेश चलाना हैं मुझे ब्राह्मण प्रमुख सचिव चाहिए वे विश्वसनीय और योग्य है।
देश चलाना है कानून बदल दो लेकिन हमें पर्सनल सचिव ब्राह्मण( मिश्रा)चाहिए वे अकेले सब देख लेगें
बार्डर पर बहुत टेंसन है( जोशी जी)ब्राह्मण को कमान दो सब ठीक कर देगा।
कश्मीर जल रहा हैं ब्राह्मण(डोभाल)जी को रिपोर्ट करो शान्ति हो जायेगा।
चीन नेहमें घेर रहा है कोई बात नही(यस जयशंकर)ब्राह्मण को बताओ वे पुरी दुनिया की सैना ला कर चीन को घेर देंगे।
चीनियों को पीछे हटाना है डोभाल से मीटिंग फिक्स कराओ चीन अपने घर मे दुबक जायेगा।–
–----–----------–--------–––--------------------------फिर चुनाव आता है---ब्राह्मण विदेशी हैं इन्हें इस देश से भगाना होगा।
ब्राह्मणों ने हमारे समाज पर बहुत अत्याचार किया हैअब हम ब्राह्मण वाद खत्म कर देगें।
फिर चुनाव बीत जाता है तो सरकार चाहे कांग्रेस या बसपा या सपा या भाजपा की बने प्रशासन ब्राह्मण के ही हाथ मे रहेगा।इसलिए नही की वे ब्राह्मण है इस लिए कि वे योग्य, विश्वास पात्र और भारत माँ से प्रेम करने वाले राष्ट्र हित के लिए अपने व्यक्तिगत हित की बलि देने वाले होते है.....
💥💥🔥🔥 जय श्री परशुराम🔥🔥💥💥