लखनऊ

यूपी में कांग्रेस की कमान संभालने के बाद बीजेपी को प्रियंका गांधी का दूसरा झटका, केंद्रीय मंत्री ने किया बीजेपी से अलग होने का ऐलान

Special Coverage News
23 Feb 2019 9:38 AM IST
यूपी में कांग्रेस की कमान संभालने के बाद बीजेपी को प्रियंका गांधी का दूसरा झटका, केंद्रीय मंत्री ने किया बीजेपी से अलग होने का ऐलान
x
प्रियंका गांधी से मिलकर केंद्रीय मंत्री ने बीजेपी से लग होने का किया ऐलान.

सुहेलदेव भारतीय राजभर समाज की नाराजगी को बीजेपी अभी दूर नहीं कर पाई थी कि उत्तर प्रदेश में उसके सहयोगी दल अपना दल (एस) ने अल्टीमेटम दे दिया है. अपना दल (एस) की सरंक्षक केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने गुरुवार को एनडीए से अलग होने का ऐलान आकर दिया. यह ऐलान ऐसे समय में किया जब यूपी में ही उसके और भी सहयोगी दल नाराज थे. यूपी में बीजेपी के सहयोगी दल एक एक कर दूर होते जा रहे है.


मिली जानकरी के मुताबिक अनुप्रिया पटेल ने बीजेपी पर उनकी बात नहीं सुनने का आरोप लगाया है जबकि सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीजेपी और उनकी नाराजगी की वजह अपना दल क्रष्णा पटेल से बीजेपी की नजदीकियां है. माँ कृष्णा पटेल और बहन पल्लवी से विवाद होने के बाद ही उन्होंने अपना दल सोनेलाल का गठन किया था. जबकि उनकी माँ अपना दल की अध्यक्ष है.


अनुप्रिया पटेल की कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया से चार घंटे एक बंद कमरे में गुफ्तगू हुई और उसके बाद उन्होंने एनडीए से अलग होने का निर्णय लिया है. हालांकि अभी पीएम मोदी के विदेश दौरे पर होने के कारण इस पर निर्णय नहीं हो सका है. कांग्रेस के साथ जाने के लिए पहले एनडीए से अलग होना होगा इसके लिए एक सप्ताह का समय माँगा गया है.


उधर सुभासपा ने भी बीजेपी को धमकी दी हुई है. मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा है कि बीजेपी ने अगर जल्द ही कोई निर्णय नहीं लिया तो में भी सपा बसपा या कांग्रेस के साथ समझौते के विकल्प खुले हुए है. एनडीए से इस बार सभी दल अलग हो रहे है जबकि पिछली बार सभी छोटी छोटी पार्टियाँ मोदी के कहने से इकठ्ठी हुई थी जबकि इस बार अलग हो रही है.

Next Story