लखनऊ

यूपी के हर जिले से दौड़ेगी राजधानी एक्‍सप्रेस, जानें कितना होगा किराया

Shiv Kumar Mishra
3 Jun 2023 11:15 AM IST
यूपी के हर जिले से दौड़ेगी राजधानी एक्‍सप्रेस, जानें कितना होगा किराया
x
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपद मुख्यालयों से राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली के लिए 93 नई राजधानी सेवा एवं 7 साधारण बीएस-6 बसों को हरी झंडी दिखाकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रवाना किया।

लखनऊ : उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपद मुख्यालयों से राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली के लिए 93 नई राजधानी सेवा एवं 7 साधारण बीएस-6 बसों को हरी झंडी दिखाकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रवाना किया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा,राजकीय परिवहन सेवा 1 जून, 1972 को उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के रूप में आगे बढ़ी और देश की सबसे बड़ी आबादी के राज्य में पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सबसे बड़ी इकाई के रूप में कार्य करते हुए 50 वर्ष की अपनी शानदार यात्रा को आगे बढ़ाते हुए लगातार कार्य कर रही है।

लखनऊ से नई दिल्‍ली तक का सफर आसान होगा. यूपी परिवहन निगम अब राजधानी एक्‍सप्रेस बस सेवा का दायरा बढ़ाने जा रहा है. यूपी के सभी जिलों से दिल्‍ली के लिए बसें चलाई जाएंगी. आज यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ इन बसों को हरी झंडी दिखाई।

सभी जिलों से दिल्‍ली के लिए बसें चलाने का निर्णय

दरअसल, यूपी को राष्ट्रीय राजधानी से जोड़ने के लिए परिवहन निगम ने राजधानी एक्सप्रेस बस सेवा को दिल्ली तक चलाने का निर्णय लिया है. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह की मंशा पर 93 बसों को सभी जिलों से दिल्ली तक चलाया जाएगा. दिल्ली से दूर के जिलों में इन बसों की संख्या दो-दो होंगी. ताकि संचालन में और आसानी हो.

सामान्य बसों से 10 फीसदी अधिक होगा किराया

राजधानी एक्सप्रेस बस सेवा की डिमांड के अनुसार बसों की संख्या में बढ़ोतरी की जाएगी. राजधानी एक्सप्रेस का किराया सामान्य बस सेवा से 10 फीसदी अधिक होता है, क्योंकि इन बसों का स्टॉपेज कम होता है. ये अन्य बसों की तुलना में तेज चलती हैं और कम समय में पहुंचाती हैं.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिखाई हरी झंडी

3 जून को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इन सेवाओं को कालीदास मार्ग स्थित सीएम आवास से हरी झंडी दिखाई. कानपुर से नई 10 राजधानी एक्‍सप्रेस बसें, प्रयागराज से 8, आजमगढ़ से 2, हरदोई से 10, बरेली से 8, वाराणसी, झांसी, मुरादाबाद, मेरठ से 2-2 बसें, गोरखपुर से 16, अयोध्‍या से 9, अलीगढ़ से 7, देवीपाटन से 4, सहारनपुर से 1 और आगरा से 7 बजें दिल्‍ली के लिए रोजना चलेंगे. बता दें कि वर्तमान में लखनऊ परिक्षेत्र से 24 बसें दिल्‍ली के लिए रोजाना संचालित की जा रही हैं.

Next Story