लखनऊ

Read the full order of the UP Municipal Election High Court : निकाय चुनाव का हाईकोर्ट ने जारी किया आदेश, देखिए पूरा ऑर्डर खुद पढ़ लीजिए

Shiv Kumar Mishra
27 Dec 2022 1:11 PM IST
Read the full order of the UP Municipal Election High Court : निकाय चुनाव का हाईकोर्ट ने जारी किया आदेश, देखिए पूरा ऑर्डर खुद पढ़ लीजिए
x
कोर्ट का फ़ैसला-समय पर ही हों चुनाव,कोर्ट ने स्टे हटाया,कोर्ट ने सत्तर पेज का जजमेंट दिया है

Read the full order of the UP Municipal Election High Court लखनऊ: निकाय चुनावों में ओबीसी आरक्षण का मामला। सरकार का ड्राफ्ट नोटिफिकेशन खारिज। ओबीसी आरक्षण के बिना चुनाव के आदेश। हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने राज्य सरकार को बड़ा झटका देते हुए निकाय चुनावों के लिए 5 दिसम्बर को जारी ड्राफ्ट नोटिफिकेशन को खारिज कर दिया है।

इसके साथ ही न्यायालय ने राज्य सरकार को निकाय चुनावों को बिना ओबीसी आरक्षण के ही कराने के आदेश दिए हैं। यह निर्णय न्यायमूर्ति देवेंद्र कुमार उपाध्याय और न्यायमूर्ति सौरभ लवानिया की खंडपीठ ने इस मुद्दे पर दाखिल 93 याचिकाओं पर एक साथ पारित किया।


Next Story