- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- लखनऊ
- /
- यूपी में रेकॉर्ड...
यूपी में रेकॉर्ड 37,238 नए मामले, 10 दिन में आए 2.90 लाख से ज्यादा केस, दो बीजेपी विधायकों की मौत से दहला प्रदेश
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की तेज रफ्तार डराने वाली है। आलम यह है कि प्रदेश में बीते दस दिनों में औसतन 29 हजार नए मामले हर रोज सामने आ रहे हैं। वहीं शुक्रवार को प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण ने अब तक के सारे रेकॉर्ड ध्वस्त कर दिए। प्रदेश में 24 घंटे में 37,238 नए मामले सामने आए, जबकि कोरोना महामारी की चपेट में आकर एक दिन में सर्वाधिक 196 और मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में अब तक के कुल संक्रमितों का आंकड़ा दस लाख को पार कर गया है।
इस दौरान बीजेपी के लिए दुखद खबर यह भी है। कि जहाँ उसके औरैया जिले की विधायक रमेश दिवाकर और लखनऊ के विधायक सुरेश श्रीवास्तव का निधन हो गया। इस खबर से पूरे प्रदेश में हडकम्प मचा हुआ है।
यूपी के अपर मुख्य सचिव (सूचना) नवनीत सहगल ने शुक्रवार को पत्रकारों को बताया कि प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण से एक दिन में सर्वाधिक 196 और मरीजों की मौत हो गई, वहीं कोविड-19 के रेकॉर्ड 37,238 नए मामले सामने आए। उन्होंने बताया कि राज्य में इस समय कुल 2,73,653 मरीजों का इलाज चल रहा है। इनमें से दो लाख 18 हजार मरीज आइसोलेशन में और बाकी प्राइवेट और सरकारी अस्पतालों में अपना इलाज करा रहे हैं।
राज्य में पिछले 24 घंटे में 196 और संक्रमितों की मौत होने से राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 10,737 हो गई है। वहीं कोविड-19 के 37,238 नए मामले सामने आने से अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 10,13,370 हो गई है। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में इलाज के बाद 22,566 मरीज घर भेजे गए और अब तक कुल 7,28,980 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं।
सहगल के मुताबिक गुरुवार को राज्य में 2.25 लाख से ज्यादा सैंपल्स की जांच की गई और अब 3.93 करोड़ से ज्यादा सैंपल्स की जांच की जा चुकी है। सहगल ने अफवाहों से बचने का अनुरोध करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने ऑक्सीजन, आवश्यक दवाई और बिस्तर का निरंतर प्रबंधन का निर्देश दिया है।