लखनऊ

विनियमन समीक्षा समिति की बैठक पूर्ण, जानिए क्या मिला अनुदेशक और शिक्षा मित्र को

Shiv Kumar Mishra
29 Aug 2023 4:53 PM IST
विनियमन समीक्षा समिति की बैठक पूर्ण, जानिए क्या मिला अनुदेशक और शिक्षा मित्र को
x
Regulation review committee meeting completed, know what the instructor and Shiksha Mitra got

उत्तर प्रदेश सरकार की विनियमन समीक्षा समिति की बैठक आज राज्य की राजधानी लखनऊ में बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ सम्पन्न हुई। जहां अनुदेशक के 17000 हजार मानदेय और नियमितीकरण की बात होनी थी, शिक्षा मित्र के सीमावर्ती राज्यों में लागू शिक्षा मित्रों के बराबर वेतन की बात और नियमितीकरण की बात होनी थी।

अनुदेशक और शिक्षा मित्रों को उम्मीद थी कि काश सरकार कुछ सोचे लेकिन नतीजा आज भी जीरो ही रहा। सरकार अधिकारियो द्वारा समिति को बताया गया कि फिलहाल इस तरह की कोई बातचीत का निर्देश सरकार द्वारा नहीं दिया है। न ही अनुदेशक, शिक्षा मित्रों को लेकर हम अभी कोई निर्णय लेने जा रहे है।

Next Story