- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- लखनऊ
- /
- यूपी में रिटायर्ड...
x
लखनऊ के गुड़म्बा थाना क्षेत्र के कल्याणपुर में रिटायर्ड डिप्टी एसपी नईम खां ने बेटे को गोली मर दी है. विवाद के बाद बाप ने बेटे को घर में गोली मारकर घायल कर दिया है. इसकी जानकारी जब पुलिस को मिली तो मौके पर जाकर घायल को अस्पताल भिजवाया.
मिली जानकारी के मुताबिक रिटायर्ड डिप्टी एसपी नईम खां बेटे के नशे की लत के चलते बहुत ज्यादा परेशान रहते है. चूँकि नशे का लती बेटा विवाद से इस बात पर विवाद होता रहता था. आज भी विवाद के दौरान गुस्सा खाकर रिटायर्ड डिप्टी एसपी नईम खां ने गोली मार दी.
आरोपी रिटायर्ड डिप्टी एसपी नईम खां की अभी गिरफ्तारी नहीं हुई है. बेटे जौहैब के पेट में गोली मारने के बाद पिता फरार हो गये है जबकि घायल गंभीर हालत में ट्रामा में इलाज जारी है. मौक़े पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी हुई है. परिवार के सदस्यों से पूछताछ भी कर रही है.
Next Story