- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- लखनऊ
- /
- अखिलेश यादव की PDA...
अखिलेश यादव की PDA साइकिल यात्रा में सपा नेता की अचानक बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में निधन!
लखनऊ : समाजवादी पार्टी की PDA साइकिल यात्रा के दौरान रवि भूषण राजन का हार्ट अटैक से निधन हो गया. जानकारी के मुताबिक, उनकी अचानक तबीयत बिगड़ गई थी. उसके बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने उन्हें मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया था. यहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया.
भूषण केकेसी के पूर्व छात्र अध्यक्ष रहे हैं. गौरतलब है कि, प्रदेश में बदलाव लाने के लिए समाजवादी पार्टी पीडीए यानी पिछड़ा, दलित और अगड़ा साइकिल यात्रा निकाल रही है. इसे लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने मीडिया से कहा कि PDA यात्रा में सब शामिल हैं, कोई ऐसा नहीं जो अलग हो रहा हो इससे.
अखिलेश यादव ने कहा कि जहां हम पिछड़े, दलित अल्पसंख्यक- मुसलमान भाई की बात कर रहे हैं वहीं PDA आधी आबादी और अगड़े समाज की भी बात कर रहा है. ये यात्रा भारतीय जनता पार्टी की पोल खोल रही है. शायद देश में समाजवादियों की इकलौती यात्रा रही होगी जो 5 हजार किलोमीटर चल चुकी और कई हजार किलोमीटर और चलना है. मुझे उम्मीद है जिस संदेश को लेकर यात्रा निकली है उसमें सफलता मिलेगी. 2024 में समाजवादी पार्टी और समाजवादी पार्टी के सहयोगी ऐतिहासिक सीटें जीतेंगे.