लखनऊ

लखनऊ: सपा MLC एसआरएस यादव का कोरोना से निधन

Arun Mishra
8 Sept 2020 9:29 AM IST
लखनऊ: सपा MLC एसआरएस यादव का कोरोना से निधन
x
उनका इलाज पीजीआई के कोविड वार्ड में चल रहा था.

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और एमएलसी एसआरएस यादव का लखनऊ के पीजीआई (PGI) में निधन हो गया. पिछले दिनों एसआरएस यादव कोरोना संक्रमित (COVID-19) पाए गए थे, जिसके बाद उनका इलाज पीजीआई के कोविड वार्ड में चल रहा था. उन्होंने रात 12 बजे आखिरी सांस ली.

एसआरएस यादव समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और सलाहकारों में शुमार थे. वे सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ भी काम कर चुके थे. इतना ही नहीं सपा आफिस की कमान एसआरएस यादव ही संभालते थे. वे अखिलेश के ख़ास लोगों में से एक थे.

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और सलाहकारों में से एक एसआरएस यादव पहले कोऑपरेटिव बैंक में नौकरी करते थे. उसी दौरान वो मुलायम सिंह यादव के संपर्क में आए. मुलायम सिंह यादव 1989 में जब पहली बार मुख्यमंत्री बने तो उन्होंने एसआरएस को अपना विशेष कार्याधिकारी यानी ओएसडी बनाया था.


Arun Mishra

Arun Mishra

Sub-Editor of Special Coverage News

Next Story