लखनऊ

समाजवादी पार्टी ने जारी की सोशल मीडिया गाइडलाइन्स, जानिए क्या हैं निर्देश

समाजवादी पार्टी ने जारी की सोशल मीडिया गाइडलाइन्स, जानिए क्या हैं निर्देश
x

आगामी वर्ष में होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारियों में हर पार्टी अपनी जनता के बीच पैठ बनाने में लगी है वही कई मायनों में इस बार ये चुनाव बहुत ही दिलचस्प होने जा रहा है. क्योंकि भाषा,शब्दों की मर्यादा बनी रहे इसके लिए समाजवाटी पार्टी ने गाइडलाइन जारी की है।

समाजवादी पार्टी अपने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि व्हाट्सऐप, फेसबुक, ट्विटर तथा अन्य डिजिटल प्लेटफार्म अनुशासित, मर्यादित, शालीन और संयमित भाषा का ही प्रयोग करने के निर्देश दिए हैं। सार्वजनिक जौर पर कोई भी अभद्र, मानहानिकारक और विद्वेषपूर्ण टिप्पणी को पार्टी अनुशासनहीनता की श्रेणी में है, इससे सबको बचना है।

सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने सभी जिला व महानगर अध्यक्ष, जिला उपाध्यक्ष, निर्वतमान अध्यक्ष, सांसद, पूर्व सांसद, विधायक, पूर्व विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, सदस्य, ब्लाक प्रमुख, सभी प्रकोष्ठों के अध्यक्ष तथा अन्य पदाधिकारियों को पत्र लिखकर इस आशय का निर्देश दिया है। लिखा है कि हमारी किसी भी टिप्पणी या पोस्ट से किसी पर अनर्गल आक्षेप ना हो। पार्टी नेता के खिलाफ कोई बात आए तो उसे भी आगे ना बढ़ाएं। इस तरह के कृत्यों से पार्टी और नेतृत्व की छवि प्रभावित होती है।

Next Story