- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- लखनऊ
- /
- लखनऊ में 8 नवम्बर तक...
यूपी में त्योहारों और परीक्षाओं को लेकर कई तरह की पाबंदियां लागू की गई हैं। कोरोना के खतरे से लोगों को बचाने और सुरक्षा के मद्देनज़र सरकार की कोशिश कहीं भी ज्यादा भीड़-भाड़ न होने देने की है। राजधानी लखनऊ में आठ नवंबर तक के लिए धारा 144 लागू कर दी गई है।
लखनऊ प्रशासन ने इस सम्बन्ध में आदेश जारी कर दिए हैं। सात अक्टूबर से नवरात्र शुरू हो रहे हैं। रामनवमी, दशहरा, बारा वफात, दीपावली, भाई दूज के मद्देनजर अगले एक महीने तक पुलिस-प्रशासन हाई अलर्ट पर रहेगा।
धारा-144 लागू होने के चलते कहीं भी बगैर इजाजत भीड़ जुटाने पर पाबंदी रहेगी। प्रशासन ने कहा है त्योहारों में गड़बड़ी की आशंका को देखते हुए कड़ी निगरानी रखी जा रही है। किसी ने भी साम्प्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश की तो उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। धारा-144 लागू किए जाने के चलत राजधानी लखनऊ में कोई भी धरना, प्रदर्शन या रैली नहीं कर सकेगा।