- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- लखनऊ
- /
- शिक्षा मित्रों का रैला...
शिक्षा मित्रों का रैला घरों से हुआ रवाना, लखनऊ में भरेंगे कल हुंकार
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के रमाबाई अम्बेडकर पार्क में 20 फरवरी सोमवार को शिक्षामित्र महासम्मेलन का आयोजन कर रहे है। इसके लिए शिक्षा मित्र रमाबाई पार्क में परिवार सहित ये महासम्मेलन करने जा रहे है। यह महासम्मेलन नियमितीकरण तथा विभिन्न मांगों को लेकर करेंगे।
इस महासम्मेलन में 75 जनपदों से शिक्षामित्रों का रेल एवं बसों से लखनऊ पहुंचना शुरू हो चुका है। यह महासम्मेलन 1.46 लाख शिक्षामित्र नियमितीकरण की मांग को लेकर कर रहे है। क्योंकि इनके अलपवेतन मान मात्र 10000 हजार रुपये महीने में इनका परिवार नहीं चल सकता है।
बीते 12 जनवरी को भी शिक्षा मित्र लखनऊ के एको गार्डन में हजारों की संख्या में जुड़ चुके है। उसी की सफलता को देखते हुए लगातार दूसरी बार शिक्षा मित्रों ने इस महासम्मेलन को बुलाया है। इस महासम्मेलन में शिक्षा मित्र सपरिवार या रहे है। काफी बड़ी संखया में पहुँचने का अनुमान लगाया गया है। फिलहाल लोगों का रैला रैली स्थल पर पहुँचने लगा है।