लखनऊ

बड़ी संख्या में मुस्लिम बुद्धिजीवी शिवपाल की समाजवादी पार्टी में हुए शामिल

Special Coverage News
22 Jan 2019 2:58 PM
बड़ी संख्या में मुस्लिम बुद्धिजीवी शिवपाल की समाजवादी पार्टी में हुए शामिल
x
पूर्व राज्यसभा सांसद व अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष मोहम्मद अदीब साहब समेत कई बड़े मुस्लिम नेताओं ने प्रसपा में जताई आस्था.

लखनऊ: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) प्रमुख शिवपाल सिंह यादव के नेतृत्व में आस्था व्यक्त करते हुऐ मुस्लिम बुद्धिजीवी, समाजसेवी व धार्मिक, राजनीतिक नेता बड़ी संख्या में पार्टी में शामिल हुए। इस विशाल सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम के बाद निश्चित ही पार्टी को मजबूती मिलेगी।

इस अवसर पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित पार्टी प्रमुख शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि भारी संख्या में मुस्लिम समाज के बुद्धिजीवी, समाजसेवी नेताओं के पार्टी में शामिल होने से पार्टी और तेजी से आगे बढ़ेगी। हमें सर्व समाज का समर्थन व प्यार मिल रहा है। आज मुस्लिम समाज से इतने बड़े नामों का पार्टी के साथ जुड़ना हमारे लिए गौरव की बात है, हमें विश्वास है कि इन मुस्लिम बुद्धिजीवियों व धार्मिक नेताओं के अनुभव और लोकप्रियता का लाभ पार्टी को मिलेगा।

पार्टी में शामिल होने वोले नेताओं की सूची इस प्रकार है-

1- पूर्व राज्यसभा सांसद व अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष मोहम्मद अदीब साहब

2- मो0 हाफिज इरशाद, पूर्व विधायक

3- सलमान चिश्ती अजमेरी

4- ऑल इंडिया सुन्नी उलेमा काउंसिल के महासचिव हाजी मोहम्मद सलीस साहब

5- फैजुल हसन (पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष) अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय

6 -ऑल इंडिया सुन्नी उलेमा काउंसिल के महासचिव हाजी मोहम्मद सलीस साहब

7- हज कमेटी ऑफ़ इंडिया के पूर्व सदस्य व मरहूम सैय्यद मुख़्तार अशरफ, सज्जादा नशीन दरगाह किछौंछा शरीफ, अम्बेडकर नगर, के पौत्र सैय्यद मक़सूद अशरफ 'अरशद मियां' साहब

8- अशगर खान साहब , अधिवक्ता

9- राष्ट्रवादी समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जियाउल इस्लाम साहब

10- जावेद उमर फारूकी साहब, सामाजिक कार्यकर्ता व पूर्व एडमिनिस्ट्रेटर, बहराइच दरगाह शरीफ जावेद अहमद फारूकी साहब

11- नफीस अख्तर खान साहब , खादिम आस्ताना, दरगाह किछौंछा शरीफ, अम्बेडकर नगर

12- शहंशाह, खादिम आस्ताना, दरगाह किछौंछा शरीफ, अम्बेडकर नगर

13- हसरत मोहानी एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष हाजी अख्तर कमाल साहब

14- मुस्लिम लीग उत्तर प्रदेश से हाजी इश्तियाक अहमद निजामी साहब

15- अंसार यूथ फेडरेशन के प्रमुख श्री मुफरान अहमद चाँद साहब

16- इमरान अहमद साहब

17- मंसूर यूथ फेडरेशन के अध्यक्ष अब्दुल रज्जाक मंसूरी साहब

18- सैय्यद हम्मान अशरफ साहब

Next Story