लखनऊ

शिवपाल यादव ने गठबंधन को बताया 'ठगबंधन' - यूपी में सियासत गर्म

Special Coverage News
14 Jan 2019 5:27 PM IST
शिवपाल यादव ने गठबंधन को बताया ठगबंधन - यूपी में सियासत गर्म
x
शिवपाल यादव ने कहा कि सपा और बसपा गठबंधन एक 'ठगबंधन' है।

लखनऊ : प्रगतिशील समाजवादी पार्टी- लोहिया के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने रविवार को कहा कि उनकी पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के साथ गठबंधन करने के लिए तैयार है। न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए एक इंटरव्यू में पीएसपीएल प्रमुख शिवपाल यादव ने कहा कि सपा और बसपा गठबंधन एक 'ठगबंधन' है।

उन्होंने कहा, 'यह गठजोड़ एक ठगबंधन है और पैसे के लिए है। यह संभव है कि गठबंधन बनाने से पहले पैसा लिया गया हो। उन्होंने अखिलेश और मायावती के गठबंधन को लेकर इतनी बड़ी बात क्यों की है। इससे अब उत्तर प्रदेश में राजनैतिक सरगर्मी बढ गई है। सभी लोग इस बात पर बड़ी चर्चा भी कर रही है।

बता दें कि इस बार शिवपाल यादव का और कांग्रेस पार्टी का मिलकर चुनाव लड़ना तय माना जा रहा है। इससे अब बीजेपी खेमें में भी ख़ुशी की लहर दौड़ गई है। क्योंकि इस बात से अब यूपी में सरगर्मी तेज हो गई है।

Next Story