लखनऊ

पश्चिमी यूपी की 22 में से 11 सीटों पर लड़ेगी बसपा, 8 पर सपा और 3 पर RLD, देखें पूरी लिस्ट

Special Coverage News
17 Jan 2019 9:25 AM IST
पश्चिमी यूपी की 22 में से 11 सीटों पर लड़ेगी बसपा, 8 पर सपा और 3 पर RLD, देखें पूरी लिस्ट
x
सूत्रों के मुताबिक पश्चिम यूपी की लोकसभा सीटों को लेकर तीनों दलों में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय हो गया है.

लखनऊ : सपा-बसपा गठबंधन में आरजेडी के शामिल होने के बाद अब पश्चिमी यूपी की सीटों को लेकर बंटवारा भी तय हो गया है. सूत्रों की मानें तो पश्चिम यूपी की 22 लोकसभा सीटों में से ज्यादातर सीटें बहुजन समाज पार्टी के खाते में गई है. पश्चिम की 11 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. जबकि 8 सीटों पर सपा और 3 सीटों पर आरएलडी को मिली हैं.सूबे की अभी 56 सीटों पर तस्वीर साफ नहीं हुई है.

बतादें कि बुधवार को आरएलडी के उपाध्यक्ष जयंत सिंह ने अखिलेश यादव के साथ बैठक की थी, जिसके बाद आरएलडी को सूबे की तीन सीटें दी गई हैं और पार्टी का एक उम्मीदवार सपा के चुनाव चिन्ह पर उतरेगा. सूत्रों के मुताबिक पश्चिम यूपी की लोकसभा सीटों को लेकर तीनों दलों में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय हो गया है.

पश्चिम यूपी इन सीटों पर बसपा लड़ेगी चुनाव

नोएडा (बसपा)

गाजियाबाद (बसपा)

मेरठ-हापुड़ (बसपा)

बुलंदशहर (बसपा)

आगरा (बसपा)

फतेहपुर सिकरी (बसपा)

सहारनपुर (बसपा)

अमरोहा (बसपा)

बिजनौर (बसपा)

नगीना (बसपा)

बिजनौर (बसपा)

पश्चिम यूपी की इन आठ सीटों पर सपा लड़ेगी लोकसभा चुनाव

हथरस (सपा)

कैराना (सपा)

मुरादाबाद (सपा)

संभल (सपा)

रामपुर (सपा)

मैनपुरी (सपा)

फिरोजाबाद (सपा)

एटा(सपा)

सपा-बसपा गठबंधन में चौधरी अजित सिंह का पार्टी आरएलडी शामिल हो गई हैं. इन तीनों पर लड़ेगी चुनाव

बागपत (आरएलडी)

मुजफ्फरनगर (आरएलडी)

मथुरा (आरएलडी)

गौरतलब है कि सपा और बसपा ने 23 साल की दुश्मनी को भुलाकर गठबंधन किया है. शनिवार को अखिलेश यादव और मायावती ज्वाइंट प्रेस कान्फ्रेंस करके गठबंधन का एलान किया था. सीट शेयरिंग को लेकर मायावती ने घोषणा की थी कि सूबे की 80 लोकसभा सीटों में से 38-38 सीटों पर सपा-बसपा चुनाव लड़ेंगी. रायबरेली और अमेठी सीट पर कांग्रेस को खिलाफ सपा-बसपा गठबंधन अपने उम्मीदवार नहीं उतारेगी. बाकी बची 2 सीटें सहयोगी दल के लिए रखी गई थी.

Next Story