- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- लखनऊ
- /
- सपा नेता उदयवीर सिंह...
सपा नेता उदयवीर सिंह बोले, बीजेपी सरकार ने पूरा प्रदेश ठेके पर उठा दिया है!
समाजवादी पार्टी ने रविवार को एक आईपीएस अधिकारी का एक वीडियो वायरल हुआ उसे अपने ट्विटर एकाउंट से शेयर किया। जिसको टेग करते हुए सपा के नेता और पूर्व एमएलसी उदयवीर सिंह ने कहा कि चर्चा है कि बीजेपी सरकार ने पूरा प्रदेश ठेके पर उठा दिया है। इतना ही नहीं उन्होंने और भी कई गंभीर आरोप लगाए है।
उदयवीर सिंह ने कहा कि बीजेपी सरकार ने पूरा प्रदेश ठेके पर उठा दिया है। माफ़ियाओ को संरक्षण देना, वसूली करना,भ्रष्ट अधिकारियों से मनमाना काम लेना कुछ सजातीय IPS का काम है। जिलो में लूट और दिल्ली से बने कैबिनेट मंत्रियों को औक़ात में रख कर उन विभागों का लेखा जोखा SPG पर है।बाक़ी सब झंडू बाम है। लेकिन उन्होंने एसपीजी की फूल फोरम नहीं बताई है।
चर्चा है कि बीजेपी सरकार ने पूरा प्रदेश ठेके पर उठा दिया है।माफ़ियाओ को संरक्षण देना, वसूली करना,भ्रष्ट अधिकारियों से मनमाना काम लेना कुछ सजातीय IPS का काम है।जिलो में लूट और दिल्ली से बने कैबिनेट मंत्रियों को औक़ात में रख कर उन विभागों का लेखा जोखा SPG पर है।बाक़ी सब झंडू बाम है
— Udaiveersingh (@UDhakre) March 12, 2023
हालांकि कुछ देर बार मेरठ पुलिस की और से एक ट्वीट किया गया जिसमें बताया गया कि यह ट्वीट काफी पुराना है। और इसकी जांच हो चुकी है। जबकि यूपी डीजीपी ने इसकी जांच आख्या तीन दिन में वाराणसी पुलिस द्वारा दिए जाने को कहा है।