- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- लखनऊ
- /
- शिक्षा मित्र संघ के...
शिक्षा मित्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष शिवकुमार शुक्ला का शिक्षामित्रों कोलेकर बड़ा ऐलान , मानदेय न मिलने पर 6 अक्टूबर को निदेशालय में होगा घेराव
शिक्षा मित्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष शिवकुमार शुक्ला ने कहा उत्तर प्रदेश के समस्त शिक्षामित्र भाइयों बहनों से अनुरोध है कि 18/10/2023 को प्रस्तावित प्रांतीय धरना आप सबके सहयोग से सफल होगा । संगठन के पदाधिकारी गण पूरी मेहनत और ऊर्जा के साथ काम कर रहे हैं हमारे कुछ जिलाध्यक्ष साथियों के द्वारा अभी तक विकास खण्डों की बैठक प्रारंभ नहीं की गई है मैं आप सबसे अपील करता हूं कि अपने-अपने विकास खण्डों की बैठक तेज कर दीजिए।
कुछ जनपद बहुत अच्छा काम कर रहे हैं लगभग पूरे जनपद की बैठक की सूचनाएं संकलित हो गई है। धरना सिर्फ और सिर्फ मानदेय न मिलने के कारण टाला गया है । मानदेय शीघ्र सभी को मिले यदि मिलने में कोई समस्या होती है तो लखनऊ के आसपास जनपदों के साथी व हम लोग 6 अक्टूबर को निदेशालय का घेराव करेंगे। तमाम साथियों के द्वारा यह अफवाह फैलाया गया है कि भारत सरकार द्वारा बजट रोक दिया गया है जबकि अधिकारियों द्वारा निरंतर शासन से संवाद किया जा रहा है ।
शिवकुमार शुक्ला भारत सरकार द्वारा राज्य सरकार के कई विभागों का बजट आडिट न होने के कारण नहीं दिया गया है जिसके निदान के लिए महानिदेशक स्कूल शिक्षा श्री विजय किरण आनंद जी भारत सरकार को गए थे । संबंधित कार्य संपन्न हो गया है शीघ्र ही पूरे वर्ष के मानदेय की ग्रांट राज्य सरकार को प्राप्त हो जाएगी ग्रांट प्राप्त होते ही समस्त अवशेष मानदेय का भुगतान हो जाएगा।।
भाइयों कुछ लोग आपके बीच में कार्यक्रम को विफलता की तरफ ले जाने के लिए तमाम प्रकार की बातें कर रहे हैं उन सभी साथियों से मेरा अनुरोध हैं कि शिक्षामित्रों को बरगलाने की कोशिश न करें क्योंकि हर व्यक्ति की समस्या है और अपने समस्याओं को लेकर के चिंतित हैं।।
शिवकुमार शुक्ला ने कहा, कुछ साथियों के द्वारा यह कहा जा रहा है कि मेरे द्वारा किसी संगठन अथवा समिति के साथियों को नहीं बुलाया गया मैं पुनः एक बार पूरे मन से आह्वान करता हूं कि उत्तर प्रदेश में जितने भी साथी संगठन का संचालन व शिक्षामित्रों का नेतृत्व किसी भी रुप में कर रहे हैं सभी लोग इस कार्यक्रम में आएं और इस कार्यक्रम को सफल बनाएं।।
कार्यक्रम शिक्षामित्रों का है हम शिक्षामित्र पहले है संगठन के नेता बाद में शिक्षामित्रों के द्वारा जो जिम्मेदारी दी गई है उसका निर्वाहन कर रहे हैं इसलिए उस जिम्मेदारी के नाते मैं सभी साथियों का आह्वान करता हूं कि सभी लोग कार्यक्रम में आएं और इस कार्यक्रम को सफल बनाएं । इस कार्यक्रम की सफलता पर शिक्षामित्रों की सफलता निर्भर है निश्चित रूप से शिक्षामित्रों के जीवन में कुछ अच्छा हो इसके लिए अपने साथियों का सहयोग करें ।।
शिवकुमार शुक्ला ने कहा, तमाम ऐसे साथी जो संविदा पर काम कर रहे हैं आप सब पुरी ऊर्जा के साथ संगठन के साथ आए कार्यक्रम को सफलता की ओर ले जाने में हमारी मदद करें जिससे हमारा और आपका दोनों का कार्य सफल हो सके और इस प्रदेश में संविदा के नाम से काम कर रहे सभी साथियों का भला हो सके आगाज हमने किया है अंजाम सब लोग मिलकर दे जिससे हमारी समस्याओं का निदान हो सके। प्रदेश के सभी जिम्मेदार साथी अपने प्रभार क्षेत्र में निकलकर कार्यक्रम को गति प्रदान करें सभी जिलाध्यक्ष साथी अपने अपने परभरियो से तत्काल संपर्क करके समय निश्चित करें जिससे कार्यक्रम को गति प्रदान हो सके। रैली /धरना प्रदर्शन की तैयारी में जनपदों के समीक्षा में पोस्टर/ बैनर/ सदस्यता अभियान /आने की संख्या व साधन पर भी प्रभारी गण अवश्य चर्चा करें ।।
और हमारे जिम्मेदार साथी पूर्व की भांति वर्तमान में भी पूरी र ताकत के साथ कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी योजनाओं पर योजनाबद्ध तरीके से काम करें।।