- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- लखनऊ
- /
- लेखपाल भर्ती परीक्षा...
लेखपाल भर्ती परीक्षा में STF ने 21 सॉल्वर को किया गिरफ्तार, ब्लूटूथ से चल रहा था नेटवर्क
लखनऊ. यूपी के 12 मंडलों में रविवार को हुई लेखपाल भर्ती परीक्षा में यूपी एसटीएफ ने बड़ी कामयाबी हासिल की है. एसटीएफ ने पूरे प्रदेश में ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए 21 सॉल्वर को गिरफ्तार किया है. इनमें लखनऊ में 2, वाराणसी में 4, कानपुर में 6, बरेली में 1, मुरादाबाद में 4 और गोंडा में 1 सॉल्वर शामिल हैं. उनके पास से मिली ब्लूटूथ डिवाइस में सिम कार्ड भी लगे हैं. जांच में पता चला कि प्रयागराज में बैठा सॉल्वर का सिंडिकेट नकल करा रहा था. सॉल्वरों के पास से फर्जी आधार और फोटो बरामद किया है. इसके बाद एसटीएफ आरोपियों से पूछताछ कर रही है. एसटीएफ के मुताबिक पेपर लीक नहीं हुआ है.
एसटीएफ ने राजधानी लखनऊ से रुपेश, राजू ,अमित यादव, संजय यादव को गिरफ्तार किया है, जबकि बरेली से रिंकू और राजीव कुमार और गोंडा से सलीम को धरदबोचा है. वाराणसी जिले में रविवार को हो रही लेखपाल भर्ती परीक्षा में एसटीएफ वाराणसी यूनिट ने चार सॉल्वर को गिरफ्तार कर लिया है.
कानपुर में 6 सॉल्वर पकड़े गए हैं.
नवाबगंज के कार्यवाहक इंस्पेक्टर समीर पांडेय ने बताया कि DPS इंटर कॉलेज में प्रयागराज के करन कुमार की कक्ष निरीक्षक ने तलाशी ली. तब पता चला कि वह ब्लूटूथ से नकल कर रहा है. उसे सेंटर के बाहर से कोई एक-एक सवाल का जवाब दे रहा था. एसटीएफ ने मुरादाबाद से 4 लोगों को पकड़ा है. ये सभी सॉल्वर गैंग के सदस्य हैं. बरेली में एसटीएफ ने जीआईसी में छापा मारा. इसमें बिहार के नालंदा के वार्ड-7 निवासी राजीव कुमार को पकड़ा लिया. वह रामपुर के अभ्यर्थी रिंकू कुमार के स्थान पर एग्जाम दे रहा था. एसटीएफ ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है.