- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- लखनऊ
- /
- Suheldev Bhartiya...
Suheldev Bhartiya Samaj Party के प्रवक्ता पीयूष मिश्रा ने किया अखिलेश यादव से सवाल, अपमान क्यों?
उत्तर प्रदेश में आज विधान परिषद की 13 सीटों के लिए बीजेपी और सपा ने अपने अपने उम्मीदवार घोषित किए है। जिसमें बीजेपी और सपा ने अपने सहयोगी दलों को कोई तबजजों नहीं मिली है। इससे सपा के सहयोगी दल नाराज हो गए है। जबकि सत्तारूढ दल के सहयोगी दलों की ओर से अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। लेकिन सपा के तीन सहयोगी दलों ने अपनी प्रतिक्रिया डे दी है।
सुभासपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता पीयूष मिश्रा ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी का आज का फैसला निश्चित ही सुभासपा के कार्यकर्ताओं को निराश करने वाला है,एक सहयोगी 38 सीट लड़कर 8 सीट जीतते है तो उन्हें राज्यसभा,हमें वहां कोई ऐतराज नही।लेकिन हम 16 सीट लड़कर 6 सीट जीतते है तो हमारी उपेक्षा,ऐसा क्यों?
वहीं संजय चौहान ने कहा कि हमें तो यह मंच से कहा गया कि आप चुनाव न लड़ें आपको विधान परिषद भेजा जाएगा लेकिन आज मुझे एमएलसी नहीं बनाया गया है।
जबकि महान दल के अध्यक्ष केशव देव मौर्य ने सपा से अपने रिश्ते खत्म करने का ऐलान कर दिया है।
समाजवादी पार्टी ने अपने सभी चारों उम्मीदवारों के नाम घोषित कर पर्चे भी दाखिल करवा दीये है।