- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- लखनऊ
- /
- सुहेलदेव राजभर समाज...
सुहेलदेव राजभर समाज पार्टी के प्रवक्ता पीयूष मिश्रा बातों ही बातों में सरकार की खोल दी पोल
सुहेलदेव राजभर समाज पार्टी के प्रवक्ता पीयूष मिश्रा ने बातों ही बातों में सरकार के अंदर की बात जनता के सामने रखी है. अगर आप समझदार है तो आपके सामने एक आइना प्रस्तुत किया है.
पीयूष मिश्र ने कहा कि जब कोई चीज मुफ्त मिल रही हो, तो समझ लेना कि आपको इसकी कोई बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी. नोबेल विजेता डेसमंड टुटू ने एक बार कहा था कि 'जब मिशनरी अफ्रीका आए, तो उनके पास बाईबल थी, और हमारे पास जमीन.
उनहोंने कहा 'हम आपके लिए प्रार्थना करने आये हैं.' हमने आखें बंद कर लीं,,, जब खोलीं तो हमारे हाथ में बाईबल थी, और उनके पास हमारी जमीन, इसी तरह जब सोशल नैटवर्क साइट्स आईं, तो उनके पास फेसबुक और व्हाट्सएप थे, और हमारे पास आजादी और निजता थी.
पीयूष मिश्र ने कहा कि उन्होंनें कहा'ये मुफ्त है. हमने आखें बंद कर लीं, और जब खोलीं तो हमारे पास फेसबुक और व्हाट्सएप थे,और उनके पास हमारी आजादी और निजी जानकारियां. जब भी कोई चीज मुफ्त होती है, तो उसकी कीमत हमें हमारी आजादी दे कर चुकानी पड़ती है, "ज्ञान से शब्द समझ आते हैं, और अनुभव से अर्थ"
उनका कहना है कि भारत को नुकसान पहुंचाने में सबसे बड़ा रोल फेसबुक और वाट्सअप का है. सोशल साइड न ही भारत में आपसी भाईचारे में कमी की है.