- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- लखनऊ
- /
- लखनऊ में चोरी के आरोप...
लखनऊ में चोरी के आरोप में युवक को तालिबानी सज़ा,वीडियो सोशलमीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में चोरी के आरोप में युवक को तालिबानी सज़ा देने का वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में आरोपी को खंभे में बांधकर बेल्ट से युवकों द्वारा पीटा जा रहा है. ठाकुरगंज थानाक्षेत्र के बालागंज निवासी सनी पर सरिया चुराने का आरोप लगा, जिसके बाद आधा दर्जन दबंगों ने युवक को पकड़ कर उसे तालीबानी सजा दी है.
वीडियो में आप देख सकते हैं कैसे सनी को आधा दर्जन दबंग खंभे में बांधकर बेरहमी से पीट रहे हैं. ताबड़तोड़ बेल्ट और लात घूंसे चलाकर सजा दी जा रही है. इस घटना का वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस भी हरकत में आ गई और आनन-फानन में पुलिस ने मुकदमा लिखकर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है
इससे पहले लखनऊ में चॉकलेट चोरी की घटना सामने आई. लखनऊ के चिनहट स्थित देवराजी बिहार इलाके से एक अनोखी चोरी का मामला सामने आया है, जिसमें घर में चोरी करने आए चोर ने पैसों और अन्य सामानों पर हाथ साफ नहीं किया बल्कि घर में बने गोदाम में मौजूद कैडबरी की लगभग 20 लाख की चॉकलेट पर हाथ साफ कर दिया.