- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- लखनऊ
- /
- बिजनौर से हटा कर...
लखनऊ
बिजनौर से हटा कर प्रतापगढ़ के एसपी बनाये गए संजीव त्यागी को प्रतापगढ़ ज्वॉइन करने से सरकार ने रोका
Shiv Kumar Mishra
18 Aug 2020 6:32 PM IST
x
लखनऊ। बिजनौर से हटा कर प्रतापगढ़ के एसपी बनाये गए संजीव त्यागी को प्रतापगढ़ एसपी के पद पर ज्वॉइन करने से रोक दिया गया है। उन्हें उनके बिजनौर एसपी के पद पर ट्रांसफर करने के बाद ट्रांसफर पोस्टिंग प्रकरण से मामला बिगड़ गया है।
16 अगस्त को संजीव त्यागी के तबादले का आदेश जारी किया गया था। उसके बाद संजीव त्यागी ने ट्रांसफर के बाद ज़िले में बड़े पैमाने पर अपने अधीनस्थों के तबादले किये थे जिस को ले कर तरह तरह की चर्चाएं थी।
बात शासन स्तर पर गृह विभाग तक पहुंची तो संजीव त्यागी ने सभी तबादले कैंसिल कर दिये थे। लेकिन आला अधिकारियों की नाराज़गी के चलते खराब फीड अब उन्हें प्रतापगढ़ जाने से रोक दिया गया है।
Next Story