- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- लखनऊ
- /
- योगी सरकार के ऐलान से...
योगी सरकार के ऐलान से में मचा हडकम्प, नहीं कर पाएंगे अब छह महीने तक कोई हडताल
लखनऊ: कोरोना महामारी के मद्देनजर उत्तर प्रदेश सरकार ने अगले 6 महीने तक राज्य में सरकारी कर्मचारियों के हड़ताल करने पर रोक लगा दी है। सरकार का यह आदेश राज्य सरकार के अधीन सरकारी कर्मचारियों, राज्य सरकार के स्वामित्व वाले निगम और स्थानीय प्राधिकरणों पर लागू होगा।
हालांकि बिजली कर्मचारियों ने शुक्रवार को ही निजीकरण और श्रम कानून संशोधन को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। यूपी बिजली कर्मचारी संघ के बैनर तले जुटे संविदा और स्थाई कर्मियों ने काला फीता बांधकर लेसा भवन सहित वृंदावन, कानपुर रोड, हुसैनगंज आदि सभी जोन और खंड कार्यालयों पर सरकार विरोधी नारेबाजी की।
'मजदूरों को ठेकेदार और पूंजीपतियों के आगे मजबूर कर रही सरकार'
संगठन मंत्री राम इकबाल उपाध्याय ने कहा कि सरकार श्रम कानूनों में संशोधन कर मजदूरों को ठेकेदार और पूंजीपतियों के आगे मजबूर कर रही है। लेसा जोन के उपमंत्री अजय रावत ने कहा कि एक जून को अखिल भारतीय कामगार महासंघ के नेतृत्व में राष्ट्रव्यापी आंदोलन होगा।