लखनऊ

सपा प्रदेश अध्यक्ष के सरकारी आवास में चोरी,

Special Coverage News
27 Nov 2018 5:33 PM IST
सपा प्रदेश अध्यक्ष के सरकारी आवास में चोरी,
x

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के सरकारी आवास पर मंगलवार को चोरी की खबर मिली है. लखनऊ स्थित बहुखंडी विधायक आवास के छठें फ्लोर पर नरेश उत्तम का आवास है. यहां चोरों ने ताला तोड़कर फ्लैट में चोरी की घटना को अंजाम दिया. अभी तक ये पता नहीं चला है कि चोरों ने कितने सामनों पर अपना हाथ साफ किया है.


चोरी की जानकारी तब हुई जब ड्राइवर मौके पर पहुंचा. पता चला है कि नरेश उत्तम पटेल अभी शहर में नहीं है. उनके आने के बाद ही चोरी हुए सामान की जानकारी हो सकेगी. मौके पर हजरतगंज थाने की पुलिस पहुंच गई है. ये विधायक निवास डालीबाग में स्थित है.


आवास पर किस किस सामान की चोरी हुई है यह तो अध्यक्ष नरेश उत्तम के आने के बाद ही पता चलेगा. वैसे राजधानी के पास इलाके में इस तरह की घटना होने से सवालिया निशान जरुर लग गया है.

Next Story